पांचवें चरण में 62.2 फीसदी वोटिंग

By: May 7th, 2019 12:12 am

बंगाल में फिर हिंसा, पुलवामा में पोलिंग बूथ पर ग्रेनेड से हमला

नई दिल्ली –लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को सात राज्यों की कुल 51 सीटों पर औसतन 62.2 फीसदी वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 74 फीसदी मतदान हुआ। मध्य प्रदेश में करीब 63 प्रतिशत और राजस्थान में 63 प्रतिशत वोट पड़े हैं। झारखंड में भी 64 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है। सोमवार को जिन 51 सीटों पर वोटिंग हुई, 2014 में भाजपा ने उनमें से 39 पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें मिली थीं। पश्चिम बंगाल में लगातार पांचवें चरण में भी हिंसा की घटनाएं सामने आईं। पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। यहां से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने कहा कि मुझ पर टीएमसी के गुंडों ने हमला किया। इन गुंडों को बाहर से लाया गया था। ये लोग वोटरों को डरा रहे हैं। मैं भी घायल हो गया हूं। भाजपा ने यहां दोबारा मतदान कराने की मांग की है। उधर, आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के रोहमू पोलिंग बूथ पर वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही ग्रेनेड फेंक दिया। हालांकि, इसमें कोई घायल नहीं हुआ। पुलवामा अनंतनाग लोकसभा सीट में आता है। यहां पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत 18 उम्मीदवार मैदान में हैं। उधर, शोपियां में कुछ अज्ञात लोगों ने बूथ पर पेट्रोल बम फेंका। अमेठी में भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। ईरानी ने कहा कि मैंने प्रशासन और चुनाव आयोग को अलर्ट करते हुए ट्वीट किया है। उम्मीद है कि वे कार्रवाई करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि देश के लोगों को तय करना है कि राहुल गांधी की इस तरह की राजनीति को दंडित किया जाए या नहीं। इस ट्वीट के साथ स्मृति ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला कह रही है कि वह भाजपा को वोट देना चाहती थी, लेकिन जबरदस्ती हाथ पकड़कर उससे कांग्रेस को वोट दिलवा दिया गया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App