पांच दिन के रिमांड पर भेजे हत्या के आरोपी

By: May 10th, 2019 12:05 am

गगरेट —विकास खंड गगरेट की ग्राम पंचायत लोहारली के उपप्रधान प्रदीप कुमार दीपू की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को रविवार को ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर उनका पांच दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है। पुलिस ने मृतक प्रदीप कुमार दीपू के शव का पोस्टमार्टम भी करवा लिया है लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को न मिलने के कारण प्रदीप कुमार की मौत कैसे हुई इसकी खुलासा नहीं हो पाया है। रविवार को शव परिजनों को सौंप देने के बाद लोहारली के श्मशानघाट में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। अगर प्रदीप कुमार दीपू मरने से पहले वीडियो न बनाता तो उसकी मौत पुलिस के लिए अबूझ पहेली बनकर रह जाती और पुलिस को यह पता लगाने में ही काफी पसीना बहाना पड़ता कि प्रदीप कुमार दीपू की मौत के लिए कौन जिम्मेदार हैं। हालांकि प्रदीप कुमार दीपू की बाजुओं व सिर पर चोट के निशान हैं, लेकिन इनसे उसकी मौत हो जाए यह बात भी पुलिस के गले नहीं उतर रही। अब पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम रिपोटर् का इंतजार किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अगर प्रदीप कुमार दीपू को जहर दिया गया तो वह जहर कौन सा था। पुलिस थाना गगरेट के प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है जबकि इस मामले में आरोपियों का पांच दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App