पांवटा के मानपुर देवड़ा में पांच घर जले

By: May 12th, 2019 12:15 am

अग्निकांड में एक गाय व तीन बछड़े जिंदा जले,15 लाख रुपए का नुकसान

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब में आग अपना कहर बरपा रही है। लगातार आगजनी के मामले सामने आने से नुकसान का आंकड़ा एक करोड़ रुपए के आसपास पहुंच गया है। ताजा मामला यहां के गिरिपार क्षेत्र के मानपुर देवड़ा में सामने आया, जहां आग से पांच मकान जल गए। इस आगजनी में करीब 15 लाख रुपए की हानि का आंकलन किया गया है। इस आगजनी में एक गाय और तीन बछड़े जिंदा जलकर मर गए। वहीं लोगों के घर का सामान, गहने और कुछ नकदी भी आग की भेंट चढ़ गई। बताया जा रहा है कि देर शाम तेज हवा चलने से बिजली की लाइनें आपस में टकराई, जिससे चिंगारी से तूड़ी में आग लग गई। तेज हवा चलने से आग देखते ही देखते रिहायशी इलाके में पहुंच गई। देर रात तक ग्रामीण आग पर काबू पाते रहे, तब कहीं जाकर आसपास के मकानों को बचाया गया। हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था। इस आगजनी में फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 13.50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है, जिसमें जो पांच मकान जले हैं उनमें सुरजीत सिंह पुत्र काका राम का दो लाख रुपए का नुकसान, मदन लाल पुत्र जागरी सिंह की एक गाय जिंदा जली और अढ़ाई लाख की संपत्ति का नुकसान, पूर्ण सिंह पुत्र कांशी राम का तीन लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान, सत्तो देवी पत्नी जागीर सिंह के तीन बछड़े सहित करीब साढ़े तीन लाख रुपए का नुकसान और सरोता को अढ़ाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसके अलावा रामकुमार की दो हजार रुपए की तूड़ी जलकर खाक हो गई। इसी दौरान पांवटा के अन्य कई इलाकों में भी आगजनी की घटनाएं सामने आई थी, जिस कारण दोनों गाडि़यों को मानपुर देवड़ा पहुंचने में देर लग गई।  हालांकि फिर भी फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अन्य घरों को आग की चपेट में आने से बचा लिया। इसके अलावा भी शुक्रवार को पांवटा के विभिन्न स्थानों पर हुई आगजनी की घटनाओं में करीब 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। तहसीलदार पांवटा राजकुमार ठाकुर ने बताया कि पटवारी को मौके पर नुकसान की रिपोर्ट बनाकर भेजने को कहा गया है।फिलहाल प्रभावित परिवारों को फौरी राहत प्रदान की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App