पांवटा पुलिस की पैट्रोलिंग में जुड़ा एक और वाहन

By: May 26th, 2019 12:05 am

पांवटा साहिब—पांवटा पुलिस की सुविधा में एक और कड़ी जुड़ गई है। पांवटा साहिब के उद्योगपति अपने सामाजिक सरोकार के तहत जनता की भलाई के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। इस बार पांवटा साहिब के रामपुरघाट स्थित जियोन लाइफ साइंसिज ने पुलिस विभाग को एक एसी पीसीआर वाहन प्रदान किया है। अब पुलिस के पास उद्योगपतियों द्वारा दिए गए तीन वाहन हो चुके हैं। इससे पुलिस को रात्रि गश्त करने की दिक्कतें भी दूर होगी। जानकारी के मुताबिक तीन माह पूर्व सिरमौर के नए एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने उद्योगपतियों के साथ गोंदपुर में एक बैठक की। इस दौरान एसपी ने पुलिस को सुविधाओं की कमी का जिक्र किया था, जिस पर जियोन लाइफ साइंसिज के एमडी सुरेश गर्ग ने त्वरित ही पुलिस विभाग को एक पीसीआर वैन देने की घोषणा की थी। बीच में आदर्श आचार संहिता के चलते यह वैन पुलिस विभाग को नहीं दी जा सकी। इसके लिए शनिवार को कंपनी में एक कार्यक्रम रखा गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी मौजूद रहे। इसमें एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा भी विशेषतौर पर मौजूद रहे। इस दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष सतीश गोयल ने कहा कि पांवटा के उद्योगपति सीएसआर के तहत सामाजिक सरोकार में सदैव अग्रणी रहे हैं और पुलिस के साथ हरसंभव मदद करने को तैयार रहते हैं। पहले भी उद्योगपति पुलिस को दो वाहन दे चुके हैं और अब जियोन लाइफ साइंसिज की तरफ से एक वाहन और प्रदान किया गया है। जियोग लाइफ साइंसिज के एमडी सुरेश गर्ग ने कहा कि पांवटा उनका अपना नगर है। यहां की सुरक्षा जिस पुलिस के जिम्मे है उन्हें सुविधाओं की कमी नहीं आनी चाहिए। इसलिए उन्होंने पुलिस विभाग की जरूरत को देखते हुए एक पीसीआर वाहन प्रदान किया है। भविष्य में भी वह सीएसआर के तहत सामाजिक कार्य करते रहेंगे। एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने जियोन लाइफ साइंसिज के एमडी सहित उद्योगपतियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर विधायक पांवटा सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा साहिब के विकास में उद्योगों का बड़ा योगदान है। यहां के उद्योगपति पांवटा नगर को अपना घर मानते हैं और हमेशा नगर की भलाई के लिए आगे आते हैं। उन्होंने भी कंपनी के एमडी का इस नेक कार्य के लिए आभार प्रकट किया। उसके बाद विधायक सुखराम चौधरी ने पीसीआर वाहन को हरी झंडी दिखाकर कंपनी से नगर के लिए रवाना किया। इस मौके पर डीएसपी पांवटा सोमदत्त, थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा सहित चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष सतीश गोयल, जियोन लाइफ साइंसिज के निदेशक शेखर गर्ग, एचआर मैनेजर समीर शर्मा, संजय गोयल आदि सहित चरनजीत सिंह चौधरी और राहुल चौधरी आदि भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App