पांवटा में बंदरों के आतंक से सहमे लोग

By: May 22nd, 2019 12:05 am

पांवटा साहिब— पांवटा साहिब में आजकल बंदरों ने आतंक मचा रखा है। आलम यह है कि छत पर जाना दुश्वार हो चुका है। जंगलों के धड़ाधड़ हो रहे कटान के बाद से इनका शहर की ओर रूझान बढ़ रहा है। पांवटा की विभिन्न कालोनियों में बंदरों ने डेरा डाल रखा है, जिससे लोग आतंकित हैं। जानकारी के मुताबिक आजकल पांवटा मंे बंदरों का आतंक बढ़ रहा है। कई बार यह बंदर इतने गुस्सैल रूप में आ जाते हैं कि लोगों को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ता है। लोग अपनी रोजमर्रा, कारोबार और शिक्षा के लिए पांवटा नगर में बसे हुए हैं, परंतु लोग खुद को यहां पर सुरक्षित नहीं मान रहे हैं, क्योकि लोगों को बंदरों ने तंग किया हुआ। पांवटा की सभी गलियों में बंदरांे का आतंक लोगों को सता रहा है। लोग अपने ही घरों में खुद को सुरक्षित नहीं मान रहे हैं, क्योंकि बंदर किसी भी समय उन पर हमला बोल देते हैं। खासतौर पर शहर की गृहणियां और बच्चे इनका शिकार बन रहे हैं। गृहणियों को बाहर कोई भी सामान रखने में उसे सुरक्षित नहीं समझा जा रहा। बंदरों ने छतों पर रखे कपड़े व अन्य सामान को इधर-उधर करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। कई बार कपड़ों को फाड़ देते हैं, जिससे लोगों का नुकसान भी हो रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App