पाकिस्तानी रुपए का निकला दम

148 रुपए का हुआ एक अमरीकी डालर, ऑल टाइम लो-लेवल पर

इस्लामाबाद – आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान को एक और मौद्रिक झटका का सामना करना पड़ रहा है। खबर यह है कि अमरीकी डालर के सामने पाकिस्तानी रुपए ने घुटने टेक दिए हैं। गुरुवार को एक अमरीकी डालर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया कमजोर होकर धराशायी हो गया। आलम यह है कि गुरुवार को पाकिस्तानी रुपया डालर के मुकाबले अपने ऑल टाइम लो लेवल पर आ गया है। पाकिस्तान सरकार की पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के साथ छह अरब डालर के राहत पैकेज पर शुरुआती सहमति बनी है। गुरुवार सुबह पाकिस्तानी रुपया डालर के मुकाबले 148 रुपए प्रति डालर पर आ गया। इससे पहले रुपया इसी सप्ताह 141 प्रति डालर पर आया था। पिछले सप्ताह आईएमएफ के साथ शुरुआती करार में पाकिस्तान ने बाजार आधारित विनिमय दर का अनुपालन करने की सहमति दी थी। फिलहाल, पाकिस्तान का केंद्रीय बैंक विनिमय दरों को नियंत्रित करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रुपए में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है। आने वाले दिनों में पाकिस्तानी रुपया और टूट सकता है। ऐसा होने पर पाकिस्तान में महंगाई और तेजी से बढ़ने की आशंका है, क्योंकि पाकिस्तान अपनी जरूरत का ज्यादातर कच्चा तेल विदेशों से खरीदता है. साथ ही, कई रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाली चीजें भी विदेशों से मंगाई जाती है। पाकिस्तान के अखबार डान के अनुसार आईएमएफ के साथ हुए समझौते के बाद मिले पैकेज से करंसी बाजार पर दबाव बढ़ा है। साथ ही, नकदी कारोबार करने वाले व्यापारियों का कहना है कि अभी तक सरकार और आईएमएफ के बीच हुई सौदे की शर्तों का खुलासा नहीं हुआ है। ऐसे में निवेशक और कारोबारियों की चिंताएं बढ़ी हुई है।