पानी की बूंद-बूंद को तरसा डांडा पागर

By: May 23rd, 2019 12:08 am

एक माह से पेजयल की सप्लाई न होने से लोग झेल रहे दिक्कतें, निजी टैंकर से खरीदकर लेना पड़ रहा पानी

शिलाई -जिला सिरमौर के अंतर्गत आने वाले शिलाई की ग्राम पंचायत डांडा पागर के पागर गांव में बीते एक माह से पेजयल लाइन में पानी नहीं आ रहा है। विभाग इतना लापरवाह हो गया है कि ग्रामीणों की शिकायत पर अमल नहीं कर रहा है। ग्रामीणों के बार-बार शिकायत करने के बाद भी ग्रामीणों के हलक सूखे हैं। पागर निवासी आशा देवी, तारा देवी, चमेली देवी, पिंकी, निशु, सुनील, विद्या देवी, रंगी लाल सहित 60 परिवार के लोगों का कहना है कि दोफरिया खड्ड में बनी उनकी प्रवाह पेयजल लाइन में बिना देखरेख के एक माह से पानी नहीं आ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उनको निजी टैंकर से पानी खरीदकर लेना पड़ रहा है। लोगों का यह भी कहना है कि जब भी वह सहायक अभियंता को शिकायत के लिए फोन करते हैं तो वह फोन रिसीव करना भी मुनासिब नहीं समझते। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी लाइन चालू नहीं हुई तो वह उपमंडल कार्यालय का घेराव करेंगे। उधर, इस संबंध में अधिशाषी अभियंता सिंचाई मंडल पांवटा साहिब अनिल कुमार धीमान ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि सहायक अभियंता को मौका पर भेजकर जल्द ही पेयजल लाइन चालू करवा दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App