पारस सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल ने दिल के मरीज को दिया नवजीवन

चंडीगढ़ –दिल के रोगियां के लिए बड़ी सुविधा मुहैया करवा रहे पंचकूला के पारस अस्पताल ने अपने काबिल डाक्टरों की बदौलत एक 18 वर्षीय नौजवान का सफल आप्रेशन करके उसको दिल की नामुराद बीमारी से राहत दिलाई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए दिल के रोगों के माहिर तथा पंचकूला के पारस सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल कार्डियक सेंटर के चेयरमैन डा. एचके बाली ने बताया कि उक्त नौजवानों को इलाज के लिए चंडीगढ़ के रोटरी क्लब द्वारा अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। उन्होंने बताया कि उक्त नौजवान का परिवार गरीब होने के कारण इलाज करवाने से असमर्थ था। रोटरी क्लब द्वारा बड़ी राहत मुहैया करवाई गई है। उन्हांने बताया कि उक्त नौजवान बचपन से ही इस रोग से प्रभावित था, जिसको समय पर इलाज मुहैया करवाकर नया जीवन दिया गया है। इस अवसर पर बोलते हुए सीटीवीएस डा. राणा संदीप सिंह, डा. संजीब सिंह तथा डा. प्रियंका गोयल ने बताया कि अस्पताल की टीम द्वारा उक्त नौजवान सचिन जो कि अपने गांव में ब्लयू बेबी के नाम से जाना था, का सफलता से इलाज करके यह बड़ी प्राप्ति हासिल की है।