पार्किंग फीस व दुकानों की नीलामी 29 को

By: May 28th, 2019 12:05 am

नालागढ़—नगर परिषद के तहत बस अड्डे की पार्किंग फीस, फ्रूट शॉप, बेकरी स्टाल, पान बीड़ी सिगरेट शॉप, जूस बार, चाय कैंटीन की नीलामी परिषद ने प्रशासनिक कारणों के चलते अब 29 मई को आमंत्रित की है। पार्किंग फीस सहित दुकानों की नीलामी से अर्जित होने वाली आमदनी से परिषद की आय में इजाफा होगा। शर्तों में बढ़ोतरी व कमी करने या इसे रद्द करने का अधिकार अधोहस्ताक्षरी के पास सुरक्षित रहेगा। नगर परिषद के तहत बस अड्डे की पार्किंग फीस की नीलामी, फ्रूट शॉप, बेकरी स्टाल, पान बीड़ी सिगरेट शॉप, जूस बार, चाय कैंटीन की नीलामी परिषद ने स्थगित कर दी है। बता दें कि आदर्श आचार संहिता के लगने के कारण 12 मार्च को नगर परिषद के तहत बस अड्डे की पार्किंग फीस की नीलामी, फ्रूट शॉप, बेकरी स्टाल, पान बीड़ी सिगरेट शॉप, जूस बार, चाय कैंटीन की आमंत्रित की गई बोली मई माह तक स्थगित की गई थी, जो फिर से 24 मई को रखी थी, लेकिन पुनः इसकी तारीखों में बदलाव किया गया और यह नीलामी अब 29 मई को परिषद सभागार में आयोजित होगी। जानकारी के अनुसार नगर परिषद ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए बस अड्डा की पार्किंग फीस, फ्रूट शॉप, पान बीड़ी सिगरेट शॉप, जूस बार, चाय कैंटीन, बेकरी स्टाल की बोली आमंत्रित की है, जिसके लिए बस पार्किंग फीस की सिक्योरिटी राशि दो लाख रुपए, फ्रूट शॉप, पान बीड़ी सिगरेट शॉप, जूस बार, चाय कैंटीन की सिक्योरिटी राशि 50-50 हजार, बेकरी स्टाल के लिए 10 हजार सिक्योरिटी राशि रखी है। नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी वर्षा चौधरी ने कहा कि प्रशासनिक कारणों के चलते परिषद द्वारा आमंत्रित की गई बोली अब 29 मई को रखी है। उन्होंने बोलीदाताओं से आह्वान किया कि वह बोली में बढ़-चढ़कर भाग लें और इच्छुक बोलीदाता परिषद के कार्यालय में आकर इस नीलामी के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App