पासवान को पहले की जिम्मेदारी, गिरिराज का कद बढा

By: May 31st, 2019 3:38 pm
 

नई दिल्ली  – मोदी सरकार में बिहार से मंत्री बने छह सदस्यों में से श्री राम विलास पासवान और श्री रविशंकर प्रसाद के विभाग में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि श्री गिरिराज सिंह का कद बढाया गया है। राज्य से पहली बार केन्द्रीय राज्य मंत्री बने नित्यानंद राय को गृह राज्य मंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है ।  श्री पासवान पिछली मोदी सरकार में खाद्य , आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री थे जबकि पहले कानून एवं सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री रहे रविशंकर प्रसाद को इस बार भी वही जिम्मेदारी दी गयी है । पिछली सरकार में लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग राज्य मंत्री रहे श्री गिरिराज सिंह को पशु पालन , डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्री का दायित्व सौंपा गया है। श्री पासवान ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था । श्री प्रसाद पहले संचार मंत्री भी थे लेकिन बाद में उनसे यह विभाग ले लिया गया था ।  श्री आर के सिंह पहले की तरह ऊर्जा और अक्षय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने रहेंगे । इसके साथ ही उन्हें कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है । राज्य मंत्री रहे श्री अश्विनी कुमार चौबे के पहले के विभाग में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री बने रहेंगे ।  पहली बार केन्द्रीय मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री नित्यानंद राय को गृह मंत्रालय सौंपा गया है । श्री राय बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भी हैं ।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App