पिछले खेल मंत्रियों की अच्छी नीतियों को जारी रखूंगा : रिजिजू

By: May 31st, 2019 6:55 pm
 

Related imageनई दिल्ली –  मोदी सरकार में नये खेल मंत्री बने किरण रिजिजू ने शुक्रवार को अपना पदभार संभालने के बाद कहा कि वह पिछले खेल मंत्रियों की अच्छी नीतियों काे जारी रखेंगे और उनमें नयी नीतियों का इजाफा भी करेंगे। रिजिजू मोदी सरकार के दो कार्यकाल में पांचवें खेल मंत्री बने हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में सर्बानंद सोनोवाल, विजय गोयल, जितेन्द्र सिंह और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने खेल मंत्री का पदभार संभाला था और श्री मोदी के दूसरे कार्यकाल में रिजिजू को खेल मंत्री का पदभार सौंपा गया है। वह पिछली सरकार में गृह राज्य मंत्री थे। रिजिजू को शुक्रवार को ही नया खेल मंत्री घोषित किया गया था और उन्होंने शाम को अपना पदभार संभाल लिया। पदभार संभालने के बाद रिजिजू ने संवाददाताओं से कहा,“ पिछले खेल मंत्री राठौर मेरे अच्छे दोस्त हैं और हमने साथ साथ काम किया है। मेरी कोशिश रहेगी कि पिछले खेल मंत्रियों की अच्छी नीतियों को जारी रखूं और उसमें नयी नीतियों का इजाफा करूं। हमें एक टीम के तौर पर काम करना होगा।” अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के बारे में पूछे जाने पर नये खेल मंत्री ने कहा,“ ओलंपिक दुनिया के सबसे बड़े खेल महाेत्सव हैं, उसके अलावा एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में भी हमारी नज़र रहेगी। मैं अपने मंत्रालय के अधिकारियों से बात करूंगा और उसके बाद ही हम ओलंपिक को लेकर अपनी नीतियां तैयार करेंगे।” अपनी प्राथमिकताओं के बारे में पूछे जाने पर रिजिजू ने कहा,“खेलों में हमेशा यह कहा जाता है कि खेल भावना के साथ खेलो। मैं इस मंत्रालय में पूरी खेल भावना के साथ आगे बढ़ूंगा। मैं जब गृह मंत्रालय में था तब भी मैं संसद में उस समय खेलों का जवाब देता था जब खेल मंत्री मौजूद नहीं होते थे। मेरा खेलों से जुड़ाव पहले से बना हुआ है और मुझे अच्छा लग रहा है कि मुझे देश के युवाओं की सेवा करने का एक शानदार मौका मिला है।”  रिजिजू ने साथ ही कहा,“ मैं श्री मोदी जी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे यह मंत्रालय सौंपा है। मैं हमेशा खेल और खिलाड़ियों के बारे में सोचता हूं और उनके लिये अच्छा करने की पूरी कोशिश करूंगा। मैं पिछले खेल मंत्री राठौड़ के खेलो इंडिया कार्यक्रम को भी आगे बढ़ाऊंगा।” इंग्लैंड में विश्वकप खेल रही भारतीय टीम को शुभकामनाएं देने के सवाल पर खेल मंत्री ने कहा,“ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो भी भारत के लिये खेलता हमारी शुभकामनाएं हमेशा उसके साथ हैं।” पिछले छह वर्षाें में पांचवें खेल मंत्री बनने के बारे में पूछने पर उन्होंने हंसते हुये कहा,“ इंसान बदल सकता है लेकिन नीतियां नहीं बदलनी चाहिये।”

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App