पीएम नरेंद्र मोदी बोले-यह चुनाव तय करेगा 21वीं सदी में भारत की स्थिति

By: May 12th, 2019 2:41 pm

लोकसभा चुनाव 2019 में हर चरण के मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा संकल्प रैली से अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाया है। कुशीनगर के बाद आज देवरिया में पीएम मोदी ने विपक्ष को हर स्तर पर बेकार साबित किया। उन्होंने साफ कहा कि यह चुनाव 21वीं सदी में भारत की स्थिति तय करने वाला है। देवरिया में पीएम नरेंद्र मोदी पार्टी के प्रत्याशी रमापति राम त्रिपाठी के पक्ष में सभा कर रहे थे। देवरिया में रुद्रपुर के सतासी इंटर कालेज के मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में भारत का विश्व में क्या स्थान हो, उसके लिए यह चुनाव है। जातिवादी वंशवादी और भ्रष्टाचार की इच्छा रखने वालों को लोगों को आप लोगों ने पांच चरणों में सबक सिखा दिया है। आज छठवें चरण में भी ऐसा ही हो रहा है। उन्होंने कहा कि आपकी मजबूत सरकार ने गरीब सवर्ण के लिए 10 फीसद आरक्षण दियाा। स्पेस में मतबूती दिखाई। आतंक की लडाई को सीमा पार ले कर गई। घर में घुस कर मारा गया। आतंकवादियों को जब घर में घुस कर मारा गया तो आपको गर्व हुआ कि नहीं। माथा चौड़ा हुआ कि नहीं। मिठाई खाने का मन किया कि नहीं। देश में एक बुलंद सरकार देने का मन लोगों ने बना लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देवरिय सहित समूचे पूर्वांचल से लोगों का जितना प्यार मिल रहा है, उसके प्रति आभार ज्ञापित करता हूं। अब तक जितना मतदान हुआ है उससे स्पष्ट है कि इस बार भी पूर्वांचल से महामिलावट का सूपड़ा साफ होना तय हो गया है। लोगों ने महामिलावट को इसलिए नकार दिया है क्योंकि लोगों ने पांच साल मजबूत फैसले लेने वाली सरकार देखी है। कानून बनाकर हमने भ्रष्टाचारियों का जीना मुहाल कर दिया है। संपत्ति देश में हो या विदेश में हो, उसे जब्त करने का कानून इस चौकीदार न बनाया है। एक भ्रष्टाचारी हमारे देश से गरीबों का नौ हजार करोड लूट कर भागा था। आपके इस चौकीदार ने इससे सवा गुना ज्यादा संपत्ति जब्त कर ली। ऐसा काम करने का कलेजा सिर्फ मजबूत सरकार ही कर सकती हे। मिलीभगत वाले मिलावट वाले लो ऐसा नहीं कर सकते हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App