पीपल मेले में निधि ने नचाए दर्शक

कुल्लू —छोटे-छोटे मेले व उत्सव देवभूमि कुल्लू की धरोहर है,  जिन्हें आज भी लोगों ने संजौए रखा है और इन्हीं छोटे छोटे मेलों व उत्सवों के बहाने लोगों में भाई चारे की भावना बनी हुई है। यह बात यहां पीपल जातर(मेले) में  दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे समाजेवी एवं कुल्लू एसी सोहन फुटबाल टीम के मालिक सुभाष चंद्र शर्मा ने कहे। उन्होंने मेले के बेहतरीन आयोजन के लिए नगर परिषद के अधिकाारियों को बधाई दी। वहीं, इससे पूर्व नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुरेश जसवाल ने सुभाष शर्मा का स्वागत कुल्लवी परंपरा के अनुसार किया। वहीं, स्थानीय कलाकारों सहित बाहरी जिलों से आए कलाकारों ने भी अपनी मधुर आवाज से दर्शकों का मन मोहा। जहां पर मंडी जिला से संबध रखने वाले हास्य कलाकार ने भी जमकर दर्शकों को हंसाया। इसके बाद देर रात  इंडियन आइडल की फाइनलिस्ट निधि रस्तोगी ने मंच संभालते ही दर्शकों को जमकर अपने संग नचाया। निधि ने पंजाबी हिट गीतों तू लौंग वे मैं लाची…मैं जट अंवला, टुक-टुक तू करती सहित हरियाणवी सपना चौधरी के गीतों तेरी आंखया का यो काजल पर भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वहीं, स्थानीय कलाकारों में कुलदीप, सोमदत्त, परस राम, राकेश ने भी पहाड़ी व फिल्मी गीत गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। दूसरे दिन लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र में दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में निधि रस्तोगी ने भी जमकर वाहवाही लूटी।