पीलिया की चपेट में बड़सर

By: May 2nd, 2019 12:01 am

दस दिन से अस्पताल पहुंच रहे मरीज, गंदी नालियों से क्रॉस हो रही पीने के पानी की पाइपें

बिझड़ी – गर्मियों का मौसम शुरू होते ही जलजनित रोगों ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। बड़सर क्षेत्र में दर्जन भर लोग पीलिया की चपेट में आ गए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी अलर्ट हो गई है। संबंधित गांवों में टीम औचक निरीक्षण कर रोग पर रोकथाम करने के लिए लोगों को दवाई के साथ-साथ जागरूक करने में लगी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिझड़ी व बड़सर अस्पताल में पीलिया से ग्रसित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में कई गांवों में हड़कंप मच गया है। जलजनित रोगों के चलते पीलिया रोग ने लोगों को चपेट में ले लिया है। क्योंकि उपमंडल के कई इलाकों में पेयजल सप्लाई की पाइपें गंदी नालियों के बीच से गुजर रही हैं। लीकेज के चलते इन्हीं पाइपों के जरिए गंदगी लोगों के घरों तक पहुंच रही है। हालांकि आईपीएच विभाग के अधिकारी समय-समय पर पेयजल टैंकों की सफाई करने की बात कर रहे हैं, लेकिन टैंकों से सप्लाई के समय गंदगी लोगों के घरों तक पहुंचने का अंदेशा बढ़ गया है। ग्रामीणों में रमन कुमार, सतीश ठाकुर, बलजीत सिंह, दर्शन कुमार, सुरेश चौधरी, जमुना देवी, सुनीता तथा ममता ने आईपीएच विभाग के अधिकारियों से पेयजल शुद्धता को जांच की मांग की है। अशुद्ध पेयजल व गंदी खाद्य सामग्री के प्रयोग से यह बीमारी लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। दस दिन के भीतर ही बड़सर व बिझड़ी के स्वास्थ्य केंद्रों में दर्जन भर पीलिया से पीडि़त मरीज पहुंच रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग से लेकर आईपीएच विभाग सतर्क हो गया है। वहीं, आईपीएच के अधिशाषी अभियंता जितेंद्र गर्ग का कहना है कि विभाग टैंकों की सफाई समय-समय पर करता है। पंचायत प्रतिनिधिय अपने क्षेत्र के प्राकृतिक जल स्रोतों में दवाई डालने के लिए आईपीएच विभाग से संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App