पीस मील वर्कर्ज को कांटै्रक्ट में लाएं

By: May 29th, 2019 12:04 am

चंबा  -हिमाचल प्रदेश परिवहन मजदूर संघ की त्रैवार्षिक बैठक का आयोजन बालू स्थित जनजातीय भवन में किया गया। बैठक में संघ के प्रदेशाध्यक्ष जसमेल सिंह राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान संघ ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वर्कशॉप में लगे पीस मील वर्करों को अनुबंध नीति के दायरे में लाने की मांग उठाई। इसके साथ ही संघ ने मार्च, 2019 में तीन वर्ष का अनुबंध काल पूरा कर चुके कर्मचारियों को जल्द नियमितीकरण का तोहफा प्रदान करने की मांग भी सरकार व निगम प्रबंधन से की है। बैठक में परिवहन निगम के कर्मचारियों को पेश आ रही विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा कर भविष्य  की रणनीति तय की गई। बैठक में मांग की गई कि अनुबंध पर तैनात तमाम कर्मचारियों को सरकार की अनुबंध नीति के तहत बेसिक व ग्रेड-पे प्रदान करें व चालक परिचालकों का वर्ष 2014 का तीन माह का अतिरिक्त समय का रात्रि भत्ता दिया जाए। इस दौरान फरवरी, 2018 से लंबित पड़े अतिरिक्त समय तथा रात्रि भत्तों की जल्द अदायगी की मांग भी की गई।  बैठक में भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री मंगतराम नेगी, जिला कांगड़ा के अध्यक्ष मदन राणा, चंबा के अध्यक्ष रमेश राणा, जयंती दुग्गल, शिवदयाल, भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री सुभाष शर्मा, श्रवण कुमार, पवन कुमार, मनजीत सिंह, नरेश पठानिया, प्यार सिंह व तेजराम समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App