पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प

श्रीनगर –  जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार तड़के घेराबंदी एवं तलाश अभियान (कासो) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने आज पुलवामा से करीब दो किलोमीटर दूर करीमाबाद में संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान लोगों ने जिनमें अधिकतर युवा शामिल थे । सहरी से पहले सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। क्षेत्र में तैनात सुरक्षाबलों ने जब प्रदर्शनकारियों को अभियान वाली जगह पर जाने से रोकने का प्रयास किया तभी प्रदर्शनकारियों ने उन पर पथराव करना शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए उन पर लाठीचार्ज किया, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े। घर-घर की तलाशी लेने के बाद जब कोई भी आतंकवादी नहीं पकड़ा गया तो घेराबंदी एवं तलाश अभियान रोक दिया गया।