पुलिस का पहरा और कड़ा

By: May 16th, 2019 12:02 am

सभी थाना प्रभारियों को जारी हुए निर्देश, हर गतिविधि पर रखी जा रही पैनी नजर

भुंतर -लोकसभा चुनाव-2019 के लिए मतदान का समय आते ही सुरक्षा इंतजाम और कड़े होने लगे हैं। पुलिस प्रशासन ने जिलाभर में अपनी हरकत तेज करते हुए चौकसी और ज्यादा बढ़ा दी है जो मतदान के समाप्त होने तक जारी रहने वाली है। लिहाजा, चुनावों को लेकर निर्वाचन विभाग पूरी तक से तैयार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार हर विधानसभा की सीमाओं में सुरक्षा व चौकसी के इंतजाम पिछले करीब एक माह से चले थे और और पुख्ता किया गया है तो साथ ही सभी प्रमुख कस्बों और संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस का पहरा कड़ा किया जा रहा है। बाहर से आने वाले वाहन चालकों को भी पुलिस की इस सुरक्षा घेरे के पैमाने को पूरा करना पड़ रहा है। जिला कुल्लू के पर्यटन कारोबार की धुरी माने जाने वाले भुंतर-बजौरा में सबसे ज्यादा चौकसी बढ़ी है। जानकारी के अनुसार भुंतर में प्रवेश करने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा यातायात विंग को भी अलर्ट किया गया है। 19 मई को होने वाले चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियों को अंतिम रूप देना आरंभ कर दिया है।  हालांकि चुनावों के अंतिम चरण में भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज भी जिला में पहुंचने वाले हैं और मतदाताओं को वोट डालने के लिए जान फूंकेंगे। चुनावों को सफल तरीके से करवाने के लिए पुलिस विभाग सबसे ज्यादा चौकस नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सभी थानों को निर्देश जारी किए गए हैं और सुरक्षा को चौकस रखने को कहा है। जिला कुल्लू की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री के अनुसार भुंतर सहित सभी थानों में अहतियात बरतने को कहा गया है। बहरहाल, चुनावों का समय निकट आते ही जिला में पुलिस का पहरा और कड़ा हो गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App