पुलिस को भी पता नहीं चलेगा सूचना देने वालों का नाम, जल्द लांच होगी ऐप

By: May 28th, 2019 4:12 pm

पुलिस को सूचना देने वाले का नाम अब पुलिस को भी पता नहीं चल सकेगा। हिमाचल पुलिस ने एक ऐसी ऐप तैयार की है, जिसके माध्यम से यदि कोई भी पुलिस को सूचना देता है, तो उसका नाम व पता पुलिस को भी मालूम नहीं होगा। यह ऐप जल्द ही लांच की जाएगी। पुलिस महानिदेशक सीताराम मरडी ने कहा कि प्रदेश में पिछले साल के मुकाबले क्राइम में कमी आई है और लोगों की पुलिस के प्रति विश्वसनियता बढ़ी है। सीताराम मरडी आज यहां पांच जिलों के पुलिस अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करने सोलन पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपराध रोकने के लिए अपनाए जा रहे अभियानों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App