पुलिस ने ढूंढ निकाला मारपीट का शिकार युवक

By: May 6th, 2019 12:05 am

ऊना—जिला के अंतर्गत हरोली थाना के तहत सोशल मीडिया पर वायरल हुए युवक की निर्मम पिटाई के मामले को लेकर ऊना पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस द्वारा वायरल वीडियो में पिटाई की मार झेल रहे युवक के अलावा जो अन्य युवक दिखाई दे रहे हैं उन्हें ट्रेसआउट कर लिया गया है। जिन्हें पुलिस द्वारा अब जांच में शामिल किया जाएगा। डंडे, लात, घूंसों की मार झेल रहा पीडि़त युवक पंजाब राज्य के होशियारपुर का है। वहीं, इस मामले में जो आरोपी युवक हैं वह पंजाब राज्य के नंगल के ही बताए जा रहे हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में अभी तक पीडि़त युवक से संपर्क किया गया है। वहीं, पीडि़त के बयान भी कलमबद्ध किए जाएंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नंगल के युवक द्वारा ओएलएक्स पर कैमरा बेचने के लिए सूचना डाली। जिसके चलते होशियारपुर के युवक (पीडि़त) ने कैमरा लेने के लिए नंगल के युवक से संपर्क किया। बाकायदा दोनों पक्षों में लेन-देन को लेकर बातचीत हुई। होशियारपुर के युवक ने राशि की अदायगी बाद में करने की बात कही। लेकिन कैमरा लेने के बाद युवक ने  राशि देने में आनाकानी की। वहीं, नंगल के युवकों द्वारा होशियारपुर के इस युवक के साथ फोन पर भी संपर्क किया। लेकिन यह युवक आनाकानी ही करता रहा। जिसके बाद नंगल के युवकों द्वारा एक बार फिर ओएलएक्स पर ही कैमरा बेचने की सूचना डाली। जिसके चलते होशियारपुर के युवक ने कैमरा लेने की सहमति जताई। लेकिन यह युवक इस बात से अनजान था कि जहां पर कैमरा लेने जा रहा है वहां पर उसकी जमकर पिटाई होगी। बताया जा रहा है कि नंगल के युवकों द्वारा इस युवक को कैमरे की डिलीवरी देने के लिए बुलाया। 26 अप्रैल को वहां पर युवक कैमरा लेने पहुंचा और नंगल के यह युवक उसे हरोली के किसी पोल्ट्री फार्म में ले आए। जहां पर नंगल के इन युवकों ने होशियारपुर के युवक की निर्मम पिटाई की। पिटाई का यह वीडिया सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ। जिसके चलते ऊना पुलिस की ओर से भी जांच शुरू कर दी गई। मीडिया के माध्यम से मसला पुलिस तक पहुंचने के लिए पुलिस की ओर से हर थाना, चौकियों को इस वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की पहचान करने के निर्देश दिए थे। जिसके चलते सबसे पहले पीडि़त युवक ट्रेसआउट हुआ। हालांकि अभी तक पुलिस ने पीडि़त के बयान कलमबद्ध नहीं किए हैं। लेकिन पुलिस द्वारा अब पीडि़त युवक को जांच के लिए बुलाया गया है। ताकि मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सके। उधर, इस बारे में एएसपी ऊना विनोद धीमान ने कहा कि पुलिस द्वारा पीडि़त युवक के बयान कलमबद्ध किए जाएंगे। पीडि़त को ट्रेसआउट कर लिया गया है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App