पुलिस ने हिरासत में लिए स्कार्पियो सवार

सुंदरनगर  -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंडी रैली के चलते आपात स्थिति में सुंदरनगर के पोलीटेक्निक संस्थान ग्राउंड में हेलिकाप्टर लेंडिंग की व्यवस्था की गई थी, जिसके लिए ग्राउंड में पानी के छिड़काव व एमर्जेेंसी की स्थिति से निपटने के लिए बीएसएल फायर सर्विस को तैनात किया गया था। इसी दौरान जब वाहन पुनः पानी रिफिल के लिए कालोनी की और आ रहा था तो नेशनल हाई-वे पर मंडी की ओर जा रहे वाहन सवार युवक फायर वाहन को बार-बार सायरन के बावजूद पास नहीं दे रहे थे, जैसे कैसे जब फायर वाहन चालक ने पास लिया तो स्कायो सवार पीछा करते हुए कालोनी पहुंच गए और गाली-गलौज करते हुए फायर कर्मियों से मारपीटकरने लग गए। इसी बीच पुलिस को सूचित किए जाने पर पुलिस ने स्कार्पियो को कब्जे में ले लिया और दोनों युवकों को थाने  ले गए। वहीं, युवकों ने भी आरोप लगाया कि फायर कर्मियों ने पास लेने के दौरान गाली निकाली जिस पर बात बिगड़ी। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी कमलकांत ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता होने के चलते मामला दर्ज नहीं किया गया।