पूर्व फौजियों के आश्रितों को मिले नौकरी

By: May 30th, 2019 12:01 am

सैनिक कल्याण समिति ने मंत्री को ज्ञापन सौंप मांगी राहत

बिलासपुर – पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले पूर्व सैनिक उपलब्ध न होने की स्थिति में उन पदों को उनके आश्रितों से भरे जाने की मांग की है। समिति का कहना है कि इसके लिए सैनिक कल्याण निदेशालय से एनओसी ली जाए, ताकि इस दिशा में कार्रवाई की जा सके। इस मांग को लेकर बुधवार को समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी विवेक भाटिया के माध्यम से सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को ज्ञापन प्रेषित किया। पूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष सूबेदार प्रकाश चंद ने कहा कि शिक्षा विभाग में पूर्व सैनिकों के लिए सामान्य वर्ग के 107, ओबीसी और एससी के 26-26 तथा एसटी के 12 पद आरक्षित थे। पिछले साल दिसंबर माह में इनमें से सामान्य वर्ग के 26 और ओबीसी के 15 पदों पर पूर्व सैनिकों की नियुक्तियां की जा चुकी हैं। वर्तमान में शिक्षा विभाग में पूर्व सैनिक सामान्य वर्ग टीजीटी आर्ट्स के 80, एसी के 46 तथा ओबीसी और एसटी के 12-12 पद रिक्त हैं। वहीं, टीजीटी नॉन मेडिकल में सामान्य वर्ग के 18, एससी के छह तथा ओबीसी और एसटी के 4-4 पद रिक्त चल रहे हैं। प्रकाश चंद ने कहा कि टीजीटी आर्ट्स और नॉन मेडिकल के उक्त पद इनके लिए वांछित योग्यता रखने वाले पूर्व सैनिक उपलब्ध न होने की वजह से रिक्त चल रहे हैं। लिहाजा इन पदों को योग्यता के निर्धारित मापदंड पूरे करने वाले पूर्व सैनिकों के आश्रितों में से भरा जाए। इससे जहां उक्त पद भरे जा सकेंगे, वहीं पूर्व सैनिकों के आश्रितों को भी नौकरी मिलेगी। इस मौके पर समिति के सचिव कैप्टन संजय चैधरी तथा कैप्टन हंसराज, सीताराम, सूबेदार प्रेमलाल व नायब सूबेदार सुरेंद्र मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App