पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, मोदी के नेतृत्व में भारत ने पूरी दुनिया को दिखाई ताकत

By: May 12th, 2019 12:02 am

बड़सर –पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  सशक्त नेतृत्व में भारत स्पेस पावर में दुनिया की चौथी महाशक्ति बन गया है, जिसने एंटी सैटेलाइट मिसाइल के जरिए दुनिया को अपनी ताकत तो दिखाई ही है, साथ ही चीन को भी स्पष्ट संकेत दे दिया है कि वह भारत के ऊपर मंडराने वाले जासूसी उपग्रहों को खतरा महसूस होने पर मार गिराने से भी गुरेज नहीं करेगा। शनिवार को  बड़सर विधान सभा के पाहलू, बणी, दरकोटी, भालत,पथल्यार, ज्योली देवी में जनसभाओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि अब तक अंतरिक्ष में मार करने की शक्ति केवल अमेरिका, रूस और चीन के पास ही थी लेकिन भारत ने अंतरिक्ष में मार करने वाली एंटी सैटेलाइट मिसाइल का सफल प्रयोग करके  दुनिया का चौथा ऐसा देश बनने का गौरव हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा पहले सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए सीमा पार करके आतंकी शिविरों को नष्ट करना और फिर स्पेस पावर बन कर दुनिया में भारत की पताका फहराना  मोदी जी के करिश्माई नेतृत्व मेंं ही संभव हो पाया है , जिस पर हर देशवासी को नाज़ है। उन्होंने कहा देश की जनता ऐसा ही मजबूत नेतृत्व चाहती है और इसीलिए मोदी जी के हाथ से एक बार फिर से देश की कमान सौंपने को जनता आतुर है।  इस अवसर पर पूर्व विधायक बलदेव शर्मा,  प्रसिद्ध समाजसेवी सीता राम भरद्वाज, ग्राम पंचायत की प्रधान सुषमा नरोता, ग्राम पंचायत पाहलू के पूर्व प्रधान मलकीयत सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App