पेंटिंग कंपीटीशन में स्वास्तिक फर्स्ट

By: May 24th, 2019 12:10 am

ताहलियां हाई स्कूल में जैव विविधता दिवस पर सजे कार्यक्रम

जवाली—राजकीय उच्च विद्यालय ताहलियां में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय क्विज कंपीटीशन का आयोजन किया गया जिसमें साइंस सुपरवाइजर संतोष कुमारी ने शिरकत की। इसमें जिला कांगड़ा के 16 स्कूलों ने भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता में रमणिक कलेर, विकास चौधरी, जरनैल सिंह, विकास, सरला ने निर्णायक की भूमिका अदा की। प्रतियोगिता में जूनियर, सीनियर व सीनियर सेकेंडरी वर्गों में बांटा गया। जूनियर वर्ग की पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय हाई स्कूल ताहलियां के स्वास्तिक ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मतलाहड़ की प्रगति ने द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा के अनुज ने तृतीय स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मतलाहड़ के रितिक कतनोरिया ने प्रथम, राजकीय हाई स्कूल ताहलियां के मालिक मोहम्मद ने द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पलौहड़ा की कशिश ने तृतीय स्थान हासिल किया। सीनियर सेकेंडरी वर्ग की पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मतलाहड़ की रोहिणी शर्मा ने प्रथमए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली की आरजू ने द्वितीय तथा आकांक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर सेकेंडरी वर्ग की निबंध लेखन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली की रिया ने प्रथम, सोनाली ने द्वितीय व राजकीय हाई स्कूल के नीरज कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। क्विज प्रतियोगिता में राजकीय हाई स्कूल नानाखास के नितिन शर्मा ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मतलाहड़ के भारती ने द्वितीय व ताहलियां की पायल ने तृतीय स्थान हासिल किया, वहीं डेक्लामेशन में मतलाहड़ की काजल ने प्रथम, जवाली की आरुषि ने द्वितीय व करडियाल के साहिल ने तृतीय स्थान हासिल किया है। मेधावी बच्चों को संतोष कुमारी, स्कूल मुख्याध्यापक राकेश शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  इस मौके पर प्रवीण कुमार, सुशील कुमार, कल्याण, सरिता देवी, संगीता, शक्ति प्रसाद इत्यादि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App