पेंशनरों की मांगें कब पूरा करेगी सरकार

सिविल पेंशनर्ज एवं सोशल वेलफेयर एसोसिएशन कुल्लू की बैठक में उठाए सवाल

कुल्लू -पेंशनरों की लंबित मांगें  पांच, 10 व 15  प्रदेश सरकार कब पूरा करेगी। यह बात सिविल पेंशनर्ज एवं सोशल वेलफेयर एसोसिएशन कुल्लू मंडल के प्रधान जय बिहारी भारद्वाज ने कही। वे यहां सिविल पेंशनर्ज एवं सोशल वेलफेयर एसोसिएशन कुल्लू की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार भी पूर्व सरकार की भांति आश्वासन ही दे रही है जिससे पैंशनर्ज मेें आक्रोश है। सिविल पेंशनर्ज एवं सोशल वेलफेयर एसोसिएशन कुल्लू मंडल की मासिक बैठक मंडल प्रधान जय बिहारी भारद्वाज की अध्यक्षता मेें हनुमान मंदिर ढालपुर में संपन्न हुई। वहीं, मंडल कार्यकारिणी सदस्यों, पेंशनर्ज एवं फैमिली पेंशनर्ज ने भी बैठक में बढ-़चढ़कर भाग लिया। जानकारी देते हुए कुल्लू मंडल के प्रधान जय बिहारी भारद्वाज ने बताया कि बैठक में निम्रलिखित प्रस्ताव पारित किए गए। उन्होंने बताया कि सरकार से आग्रह है कि बैठक में प्रदेश सरकार से मांग की गई कि पेंशनरों को हर माह 1000 रुपए चिकित्सा भत्ता प्रदान किया जाए। पेंशनरों को दो साल में एक बार एलटीसी की सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि पेंशनर्ज के विभिन्न कार्यालयों में लंबित पड़े मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए धनराशी का प्रावधान किया जाए। और इस बैठक में सभी पेंशनरों से आग्रह किया गया कि 19 मई को वह अपना कीमती वोट जरूर दे, इस बैठक में राज्य सयुक्त सचिव सेस राम ठाकुर, जिला प्रधान मोहर सिंह ठाकुर, महासचिव हीरा लाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष बहादुर चंद, कुल्लू मंडल के महासचिव केजी शर्मा, उपप्रधान टेढी सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष तीर्थ राम राणा, चुनी लाल शर्मा, भुंतर मंडल के महासहचिव प्रेम बोद्ध, मंगल नेगी,  एसके केतन,  शांता देवी, कूंदी देवी, मोहर सिंह सिस, जगेश्वर ठाकुर, दुर्वासा नंद, कौशल्या देवी, नोखी देवी,  नरोत्तम  ठाकुर, खिमे राम, आरपी शर्मा, केआर ठाकुर, राम सिंह, भाग चंद, राम लाल शर्मा,मिसरू देवी, दुर्गा दास, धर्म चंद, भाग चंद, पिंता देवी, डूगले राम ठाकुर, एसके कतना सहित अन्य पेंशनर्ज व फैमिली पेंशनर्ज उपस्थित रहे।