पेंशनरों के मेडिकल बिलों का समय पर हो भुगतान

By: May 12th, 2019 12:02 am

नाहन। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड निगम की पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन नाहन यूनिट ने कहा है कि पेंशनर्ज की लंबित मांगों को सरकार जल्द पूरा करे। वहीं पेंशनर्ज के मेडिकल बिलों का भुगतान समय पर किया जाए। संघ का कहना है कि मेडिकल बिलों का भुगतान समय पर न होने के चलते वरिष्ठ नागरिक इलाज करवाने में भी असमर्थ हो रहे हैं। इसके अलावा पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन ने नाहन शहर में बेसहारा छोड़े गए पशुओं पर भी संज्ञान लिया है। बेसहारा पशुओं से शहर में गंदगी फैल रही है। शनिवार को नाहन के नगरपालिका वरिष्ठ नागरिक कक्ष में पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन यूनिट नाहन की बैठक अध्यक्ष याकूब बेग की अध्यक्षता में आयेाजित हुई। बैठक में पेंशनर्ज एसोसिएशन ने विभिन्न लंबित समस्याओं पर चर्चा की। वहीं पेंशनर्ज संघ ने  लोकसभा चुनावों मंे सभी नागरिकों से अपने मत का प्रयोग करने का भी आग्रह किया है। पेंशनर्ज संघ के सदस्य अशोक विक्रम, बुंदू खान, शमशेर ठाकुर, मोहन लाल, गुरचरण, बाबू राम, शफी मोहम्मद, गौरी दत्त, रूलदू राम, उमेश कुमार आदि ने कहा है कि शहर में बेसहारा पशुओं, बंदरों, कुत्तों आदि से लोग दहशत मंे हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों ने इसके लिए नगर परिषद से भी आग्रह किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App