पेयजल आपूर्ति को फील्ड में डट जाएं अधिकारी

By: May 30th, 2019 12:05 am

विकाय कार्यों को लेकर एक्शन मोड में आए विधायक के आईपीएच विभाग को निर्देश

गगरेट – लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आदर्श चुनाव आचार संहिता हट जाने के साथ ही विधानसभा क्षेत्र गगरेट में विकास कार्यों को गति देने के लिए विधायक राजेश ठाकुर फिर से एक्शन मोड में आ गए हैं। बुधवार को विधायक राजेश ठाकुर ने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग व बाढ़ संरक्षण मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की और विकास कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करने की हिदायत देने के साथ गर्मी के मौसम में पर्याप्त मात्रा में हर बस्ती में पेयजल सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों से फील्ड में डट जाने का आह्वान किया। विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि जिन खड्डों के तटीकरण का कार्य प्रगति पर है, वहां अधिकारी काम की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करें और जिन खड्डों का तटीकरण होना बाकी है उनकी टेंडर प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाए। उन्होंने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का आह्वान किया कि प्रचंड गर्मी के चलते कई गांवों में पेयजल किल्लत की समस्या सामने आने लगी है इसलिए अधिकारी स्वयं फील्ड में जाकर सुनिश्चित करें कि हर बस्ती में स्वच्छ पेयजल मुहैया हो।  जिन क्षेत्रों में पेयजल किल्लत है वहां पेयजल पाइप लाइन बदलने व नई पाइपलाइन बिछाने के लिए उन्होंने अधीक्षण अभियंता शाम कुमार को फोन कर क्षेत्र के लिए अधिक पाइपलाइन मुहैया करवाने को भी कहा ताकि लोग पेयजल के लिए मारे-मारे न फिरें। उन्होंने कहा कि जिन सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं का कार्य मुकम्मल होने वाला है उनकी भी लिस्ट तैयार कर उन्हें मुहैया करवाई जाए ताकि किसानों के खेत तक अगली फसल से पहले-पहले सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए इनका लोकार्पण करवाया जा सके। बैठक में पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों को उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करवाने का आह्वान किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार अत्री, बाढ़ संरक्षण मंडल के अधिशासी अभियंता रविंदर कुमार, एसडीओ अश्विनी बंसल, कनिष्ठ अभियंता यशवंत सिंह, संदीप अत्री, हरबंस सिंह, परमजीत सिंह, अशोक कुमार, बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता बलराज सांगर, राजपूत कल्याण बोर्ड के सदस्य डा. श्याम वर्मा, जिला परिषद सदस्य रमेश हीर भी मौजूद थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App