पैरापिट से अटकी बस

ढांक में गिरने से बची सैलनियों की बस, बैजनाथ में अवाही नाग मंदिर के पास ब्रेक फेल होने से हादसा

बैजनाथ—बैजनाथ के अवाही नाग मंदिर के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर शनिवार रात एक हादसा होने से टल गया।  गुजरात से  पर्यटकों से भरी निजी बस तीखे मोड़ पर पलटने से बच गई। अगर यह बस सड़क किनारे लगे पैरापिट से टकरा कर न रुकती, तो सीधे ढांक से लुढ़कने के बाद नीचे रेलवे ट्रैक से होते हुए भटवाली खड्ड में जा गिरती।  यह बस मनाली से वापस आ रही थी कि तीखे मोड़ पर गाड़ी की ब्रेक फेल होने के कारण चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा व बस पैरापिट से टकरा कर रुक गई। रविवार सुबह साढ़े पांच बजे तक बड़े बाहन सड़क बंद होने से फंसे रहे व छोटी गाडि़यां निकलती रही।  गुजरात से आए पर्यटकों ने अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ डर के मारे आधी रात सड़क के किनारे ही काटी। सुबह जब आसपास बसे ग्रामीणों को पता लगा तो  पर्यटकों को मंदिर के भवन में शरण दी गई।   लोगों की मदद से उस गाड़ी को भी निकाल लिया गया।  पर्यटकों ने इस बात पर दुःख जताया कि रात तीन बजे से हमने हेल्पलाइन नंबर पर भी फोन किए, मगर सुबह तक कोई भी न पुलिस न प्रशासन से कोई पूछने आया।