पोटर हिल का जंगल जला, हट्स बचाए

शिमला—शिमला के जगंल दहकने शुरू हो गए है। तापमान में उछाल आने के  बाद राजधानी शिमला में आगजनी की घटना पेश आ रही है, जिससे प्राकृतिक  सम्पदा को नुकसान पहुंचने लगा है। बुधवार को शिमला समरहिल के पोटर हिल में आगजनी का मामला पेश आया है। जानकारी के तहत आगजनी की इस घटना में वन सम्पदा को काफी नुकसान पहुंचा है। आगजनी की सूचना मिलते ही अग्निश्मन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, मगर आग साथ लगते जगंल में सुलग गई, जिस पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को शाम तक मौशक्त करनी पडी। आग पर काबू पाने के लिए विभाग द्वारा दो वाहन भेजे गए थे। मगर तपती धूप में आग पर काबू पाने के लिए कर्मचारियों को भारी दिक्कतोें का सामना करना पड़ा। हालांकि अग्निशमन विभाग  समय रहते आग पर काबू पाकर  पोटर हिल में बने हट्स आग की चपेट में आने से बचा दिया, मगर जगंल में सुलगी आग  पर काबू पाने के लिए कर्मचारियों को काफी परेशनी झेलनी पड़ी। उक्त घटना में नुकसान का आंकलन      लाखों में लगाया गया है। जबकि बचाई गई राशि का आकलन करोड़ों रुपए तक लगाया गया है।

लापरवाही से हो जाता है करोड़ों का नुकसान

जिला शिमला में हर वर्ष गर्मियों के दौरान लोगों की लापरवाही से करोड़ों की वन संपदा आग की भेंट चढ़ जाती है। इतना ही नहीं आग से जगंलों में रहने वाले जगंली जानवर भी आग में जल कर अपनी जान गवा देते है। समरहिल में आग चीड़ के जगंल में सुलगी थी।