पोस्टर मेकिंग में पायल फर्स्ट

By: May 23rd, 2019 12:02 am

सुपर मैग्नेट स्कूल में जैव विविधता दिवस पर करवाई प्रतियोगिताएं

हमीरपुर -सुपर मैग्नेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर में जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अश्वनी चंबियाल ने किया। चंबियाल ने अपने संबोधन में कहा कि जैव-विविधता के बिना पृथ्वी पर मानव का जीवन असंभव है। एक अनुमान के अनुसार पूरे विश्व में प्रजातियों की संख्या 30 लाख से 10 करोड़ के बीच है, लेकिन अभी तक 14,35,000 प्रजातियों की पहचान की जा चुकी है। बहुत सी प्रजातियां लुप्त हो गई हैं या होने की कगार पर हैं। इसलिए उनका संरक्षण अति आवश्यक है। इस उपलक्ष्य पर विभिन्न-विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है। इसमें पोस्टर मेकिंग में जूनियर वर्ग में सावित्री स्कूल की पायल प्रथम, हिम अकादमी विकासनगर की शिवांगी राणा द्वितीय और सावित्री स्कूल की अनीक्षका रानी तृतीय रही। वहीं, सीनियर वर्ग में बाल स्कूल हमीरपुर का मोहन सिंह प्रथम, हिम अकादमी हीरानगर की सुधिति ठाकुर द्वितीय और सावित्री स्कूल का राहिल तृतीय रहा। श्लोगन राइटिंग में जूनियर वर्ग में हिम अकादमी हीरानगर की अर्जिता शर्मा प्रथम, बाल स्कूल हमीरपुर का कृष द्वितीय और मटाहणी स्कूल का आशिमा राणा तृतीय रही। सीनियर वर्ग में  सुपर मैग्नेट की रेणुका शर्मा प्रथम, हिम अकादमी हीरानगर की हिमानी द्वितीय और सावित्री स्कूल का साहिद तृतीय रहा। निबंध लेखन में जूनियर वर्ग में सावित्री स्कूल की कोमल प्रथम, हिम अकादमी हीरानगर की अनिका द्वितीय और सुपर मैग्नेट की सलोनी तृतीय रही। सीनियर वर्ग में बाल स्कूल हमीरपुर का ईशान प्रथम, सुपर मैग्नेट की पूनम नेगी द्वितीय और चौकी स्कूल का अक्षित तृतीय स्थान पर रहा। विजेता प्रतिभागियों को इनाम देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 200 छात्रों ने भाग लिया। इस मौके पर स्थानीय स्कूल की प्रधानाचार्य बाटिका सूद, प्रबंधक शगुन दत्त, निर्णायक मंडल में संजीव ठाकुर, राजेश गौतम व राजेश परमार उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App