प्रकृति खोज विषय पर क्विज प्रतियोगिता

By: May 31st, 2019 12:10 am

शिमला—एसजेवीएन ने शिमला व सोलन जिलों के स्कूलों में प्रकृति खोज विषय पर एक आंतर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। पूरे विश्व में 5 जून को मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस को मनाने के लिए यह प्रतियोगिता शक्ति सदन, एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय, शनान शिमला में आयोजित की गई।  मुख्य वन्यजीव संरक्षक, हिमाचल प्रदेश, डॉ.सविता इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता रही। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में जैव विविधता के संरक्षण पर अपने अनुभवों को सांझा किया ।वहीं सरकारी तथा पब्लिक स्कूलों से कुल 78 टीमों ने क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया।  सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशनल स्कूल संजौली ने 15000 रुपए का प्रथम पुरस्कार, आकलैंड हाऊस स्कूल, शिमला ने 12000 रुपए का द्वितीय पुरस्कार तथा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, संजौली ने 9000 रुपए का तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया । वहीं, किसेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिमला, नव ज्योति सेंचुरी स्कूल, नालागढ़ तथा सुशीला पब्लिक स्कूल बद्दी को 3000 रुपए प्रत्येक के सांत्त्वना पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। डा. सविता तथा एसजेवीएन के मुख्य महाप्रबंधक रवि उप्पल द्वारा विजेताओं को चेक ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। क्विज प्रतियोगिता को आयोजित करने का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण जागरूकता उनके संज्ञानात्मक ज्ञान को बढ़ाना तथा संप्रेषण क्षमता विकसित करने में सहायता प्रदान करना था।  कार्यक्रम के दौरान एसजेवीएन की उम महाप्रबंधक पर्यावरण देवजानी पात्रा तथा ऑकलैंड हाउस स्कूल की एक छात्रा अलीशा द्वारा खींचे गए । पक्षियों के फोटोग्राफस की प्रदर्शनी भी लगाई गई । एसजेवीएन के अधिकारियों सहित सभी आगन्तुकों ने इस प्रदर्शनी में गहरी रुचि दिखाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App