प्रदेश-केंद्र सरकार की नाकामियां गिनाई

By: May 1st, 2019 12:10 am

संगड़ाह—प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश भाजपा सरकार दोनों ही विकास के मुद्दे पर नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 2014 के चुनाव में जनता से किए गए वादे, जहां आज तक पूरे नहीं हुए, वहीं हिमाचल की जयराम सरकार भी पिछले सवा साल में विकास व कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर असफल रही है। राठौर ने कहा कि अपने चुनावी वादों को पूरा करने में नाकाम रह रहे प्रधानमंत्री मोदी अब चुनाव में सेना के शौर्य तथा राम मंदिर जैसे मुद्दों का सहारा ले रहे हैं। मंगलवार सुबह 11 बजे हेलिकॉप्टर से हरिपुरधार पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर यहां आधा घंटा तक नुक्कड़ सभा के बाद साथ लगते शिमला जिला के कुपवी इलाके के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के लिए रवाना हुए। पीसीसी चीफ के इस कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेस विधायक विनय कुमार तथा उनके करीबी मंडल पदाधिकारियों अथवा कांग्रेस नेताओं की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय रही। इससे पूर्व पिछले वर्ष तक रेणुकाजी के विधायक द्वारा वर्तमान सीएम जयराम ठाकुर के साथ सोशल मीडिया पर बार-बार डाली गई सेल्फियां अथवा उनकी करीबियां चर्चाओं में रही। उधर विधायक के करीबी कांग्रेस मंडल पदाधिकारियों के अनुसार दरअसल पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर का हरिपुरधार मंे पार्टी की तरफ से कोई अधिकारिक कार्यक्रम नहीं था तथा वह कुपवी जाने के दौरान स्थानीय कांग्रेस नेताओं के आग्रह पर यहां रुके। इस दौरान बृजराज ठाकुर, स्वर्ण नेगी,अशोक, प्रदीप सूर्या, विजय, राजेश ठाकुर व मनोज आदि स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर व शिमला लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल का गर्मजोशी से स्वागत किया। बहरहाल पीसीसी अध्यक्ष की नुक्कड़ सभा तथा कार्यक्रम में विधायक की गैर मौजूदगी चर्चा में रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App