प्रदेश के व्यापारी भाजपा के साथ

By: May 25th, 2019 12:01 am

कारोबारियों ने चारों सीटें जीतने पर पार्टी को दी बधाई

ऊना – लोकसभा चुनावों में भाजपा को मिले पूर्ण बहुमत व प्रदेश में एमपी की चारों सीटों पर भारी मतों से विजय हासिल करने पर हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल ने नरेंद्र मोदी सहित प्रदेश के चारों सांसदों को बधाई दी है। प्रदेश के व्यापारी भाजपा को समर्थन करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत समूचे भारतवासियों की जीत है। हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष सुमेश शर्मा, चेयरमैन मदन लाल खुराना पांवटा साहिब, महासचिव राकेश कैलाश व सलाहकार केके धवन ने शुक्रवार को जारी संयुक्त बयान में कहा कि भाजपा के चारों प्रत्याशियों का रिकार्ड मतों से जीत है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपने घोषणा पत्र में व्यापारियों के हितों को ध्यान रखते हुए पेंशन देने की घोषणा की थी, जिसको लेकर प्रदेश के सभी व्यापारियों ने मोदी को समर्थन देते हुए प्रचंड बहुमत से जीत दिलाई है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने व्यापारियों को विश्वास दिलाया है कि छोटे व्यापारियों को पेंशन दी जाएगी। प्रदेश के चारों सांसदों में सुरेश कश्यप, रामस्वरूप शर्मा, किशन कपूर व अनुराग ठाकुर को जीत के लिए व्यापारियों में सोहन लाल गुप्ता मंडी, अशोक कपूर मंडी, नरेंद्र गोयल सुंदरनगर, वेद शर्मा कांगड़ा, मुलख राज मेहता बैजनाथ, सरजीवन, राज कुमार डमटाल, राजेंद्र जिंटा शिमला, अरूण कुठियाला, इंद्रजीत शिमला, अजय ठाकुर ठियोग, प्रवीण कौशल बद्दी, महिपाल संख्यान बिलासपुर, स्वतंत्र राज कुमार सांख्यान, सुनील गुप्ता बिलासपुर, सुरेश बजाज हमीरपुर, राकेश कोहली कुल्लू, सुदर्शन भट्ट मनाली, मुकेश गुप्ता सोलन, हरीश गुप्ता रामपुर बुशहर, रोशन वास्तु रोहडू, इंद्रजीत ठियोग, गोबिंद ठाकुर नेरचौक, सुरेश गुप्ता घनाटी, रविंद्र अरोड़ा, इकबाल सिंह, मोती लाल कपिला, प्रिंस ऊना, रामपाल, रविंद्र सूद अंब, प्रदीप शर्मा, राजू दौलतपुर चौक, सुरेंद्र लखनपाल गगरेट, शामलाल, पवन केडिया, राहुल, राजिंद्र, विजय शर्मा, तिलक राज बोहरा ने बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App