प्रधानमंत्री में हिम्मत है तो प्रज्ञा को पार्टी से बाहर करने का साहस दिखाएं : कमलनाथ

भोपाल – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश सुश्री ठाकुर को उनके विवादित बयानों पर माफ नहीं करेगा और प्रधानमंत्री में हिम्मत है तो उन्हें पार्टी से बाहर करने का साहस दिखाएं। श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री भोपाल प्रत्याशी को भले माफ करें या ना करें, लेकिन देश की जनता उन्हें बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे व शहीद हेमंत करकरे पर दिये बयान पर कभी माफ नहीं करेगी। देश की जनता सच्चाई जानती है कि प्रधानमंत्री ने ही उन्हें पार्टी का उम्मीदवार बनाया है, हिम्मत है तो वे उन्हें पार्टी से बाहर करने का साहस दिखायें। इसके पहले श्री कमलनाथ ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि पार्टी सुश्री ठाकुर के गोडसे पर दिए बयान से सिर्फ चुनाव को देखते हुए किनारा कर रही है। यदि चुनाव बाकी ना होते तो पूरी भाजपा अपने प्रत्याशी के इन बयानों पर उनके साथ खड़ी होती, क्योंकि यही भाजपा की भी सोच है। सुश्री ठाकुर ने कल अपने बयान में नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। हालांकि बाद में उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली थी।