प्रभलीन कौर ने झटके 97.8 फीसदी अंक

पांवटा साहिब—पांवटा साहिब के जामनीवाला स्थित दि स्कॉलर्स होम स्कूल का सीबीएसई का दसवीं का परीक्षा परिणाम भी शानदार रहा है। स्कूल की प्रभलीन कौर ने 97.8 फीसदी अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान अर्जित कर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल की प्रधानाचार्या अंजु अरोड़ा ने बताया कि जमा दो की तरह दसवीं के परीक्षा-परिणाम मंे भी छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि स्कूल के 13 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं, जिनमें पहले स्थान पर रही प्रभलीन कौर ने 97.8 फीसदी अंक लेकर पिछले रिकार्ड तोड़े हैं। हार्दिक गोयल ने 97 फीसदी अंक लेकर दूसरा तथा हर्षजोत कौर ने 95.8 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा 90 फीसदी से अधिक अंक लेने वालों में कृतिका बंसल 94.6, श्रुति शर्मा 94 फीसदी, आदिति गोयल 93.6, आकांक्षा सकलानी 93 प्रतिशत, कार्तिकेय सिंह 92.8, तृप्ति ठाकुर और अनन्या गर्ग ने 92.4 फीसदी, ओशिमा रावत 91.2, कार्तिक चौधरी 90.4 और गीतांश सैणी के 90 फीसदी अंक शामिल हैं। प्रधानाचार्या ने बताया कि स्कूल से 70 बच्चों ने दसवीं की परीक्षा दी थी, जिसमें 13 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक, 32 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक, 58 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक तथा 69 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक लिए हैं। स्कूल के निदेशक नरेंद्र पाल सिंह नारंग, गुरमीत कौर नारंग और प्रधानाचार्या अंजू अरोड़ा ने उत्कृष्ट परीक्षा-परिणाम पर खुशी व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों और स्टाफ को बधाई दी है तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।