प्रशिक्षु डाक्टरों की दबंगई पर ग्रामीणों का हंगामा

By: May 16th, 2019 12:03 am

हटनाला मोहल्ले के लोगों ने ब्वायज होस्टल के बाहर मेडिकल कालेज प्रबंधन के खिलाफ लगाए जमकर नारे

चंबा –पं जवाहर लाल नेहरू मेडिकल के प्रशिक्षु एमबीबीएस की दबंगई से नाराज शहर के हटनाला मोहल्ले के लोगों ने गत देर रात हंगामा कर दिया। मोहल्लावासियों ने हुजूम के तौर पर एकत्रित होकर बायज होस्टल के बाहर मेडिकल कालेज प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाने आरंभ कर दिए। इसी बीच मोहल्लेवासियों के प्रदर्शन की भनक लगते ही सदर थाना प्रभारी प्रशांत ठाकुर की अगवाई में एक टीम मौके पर पहंुच गई, मगर लोग दबंगई  दिखाने वाले प्रशिक्षु एमबीबीएस को उनके हवाले करने की मांग पर अड़ गए, जिससे कुछ देर के लिए माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। इसी बीच पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत किया। और दो स्थानीय युवाओं को होस्टल परिसर में ले जाकर दबंगई दिखाने वाले प्रशिक्षु एमबीबीएस की पहचान की। तदोपरांत इन प्रशिक्षु एमबीबीएस को पुलिस वाहन को कडे़ पहर में सदर पुलिस थाना ले जाया गया। मगर जहां दोनों पक्षों की आपसी सहमति के बाद दंबगगिरि दिखाने वाले प्रशिक्षु एमबीबीएस को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार गत रात्रि डोगरा बाजार स्थित मेडिकल कालेज के होस्टल में रहने वाले कुछेक प्रशिक्षु एमबीबीएस ने स्थानीय युवाओं पर पथराव कर दिया। इस बात का पता चलते ही मोहल्ले के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहंुच गया। और सैंकडों की तादाद में मोहल्लावासी पार्षद धीरज बडयाल की अगवाई में मेडिकल कालेज होस्टल के बाहर पहंुच गए। गुस्साए मोहल्लेवासियों ने पथराव करने वाले प्रशिक्षु एमबीबीएस को उनके हवाले करने की मांग को लेकर नारेबाजी आरंभ कर दी। मगर पुलिस को घटना का पता चलते ही मौके पर पहंुचकर स्थिति को संभालते हुए लोगों को शांत किया। मोहल्लेवासियों का कहना है कि कुछ अरसे से होस्टल में रहने वाले कुछेक प्रशिक्षु एमबीबीएस दंबगगिरि पर उतर आए। गत दस मई को भी प्रशिक्षु एमबीबीएस ने पार्षद के साथ मारपीट की थी। उन्होंने कहा कि अब यह दबंगई सहन नहीं होगी। बाद में पुलिस ने स्थानीय युवाओं द्धारा दंबगगिरि दिखाने वाले प्रशिक्षु एमबीबीएस की पहचान करवाकर उन्हें थाना तलब किया। बुधवार को लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में मेडिकल कालेज प्रबंधन व स्थानीय लोगों के बीच वार्ता के बाद दोनों पक्षों में कुछेक शर्तो पर समझौता हो गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App