प्रेम का नकाब पहनकर मुझे गालियां दे रहे कांग्रेस नेता

By: May 9th, 2019 12:03 am

कुरुक्षेत्र में प्रियंका गांधी के दुर्योधन वाले पर बयान पर पीएम का पलटवार

कुरुक्षेत्र – महाभारत की धरती कुरुक्षेत्र पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ‘दुर्योधन’ वाले पर बयान पर जोरदार पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता प्रेम का नकाब पहनकर मुझे गालियां देते हैं। इन नेताओं ने मुझे रावण, सांप, बिच्छू, गंदा आदमी, जहर बोने वाला, मौत का सौदागर, हिटलर, मुसोलिनी कहकर गाली दी। यही नहीं इन नेताओं ने मेरी मां को गाली दी और पूछा कि मेरे पिता कौन है। उन्होंने कहा कि ये सारी गालियां पीएम बनने के बाद मुझे दी गई, मुझ पर एकतरफा जुल्म हो रहा है। कुरुक्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं कांग्रेस और उसके साथियों को मनमानी नहीं करने देता हूं, उनके भ्रष्टाचार को रोकता हूं, उनके वंशवाद की बात करता हूं, इसलिए ये लोग बार-बार प्रेम का नकाब पहनकर मुझे गालियां देते रहते हैं। इन्होंने भारत की संस्कृति को बदनाम करने का अभियान छेड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि मेरे प्रधानमंत्री बनने के बाद मेरे ऊपर विपक्ष ने कैसी प्रेमवर्षा की है… मुझे मोस्ट स्टुपिड पीएम बताया गया, मुझे कहा गया जवानों के खून का दलाल है, मेरे लिए गद्दाफी, मुसोलिनी, हिटलर जैसे शब्द बोले गए। इनके बड़े-बड़े नेताओं ने मुझे मानसिक तौर पर बीमार बताया, नीच आदमी बताया यहां तक कि यह भी पूछा गया कि मेरे पिता कौन थे। मेरे दादा कौन थे। मुझे ये सारे उपहार प्रधानमंत्री बनने के बाद आज भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश आजाद होने से लेकर अब तक हिंदुस्तान के किसानों के हक का पानी पाकिस्तान जा रहा है, लेकिन दशकों तक कांग्रेस के लोग इस पर एक शब्द नहीं बोले। यह चौकीदार भारत के हक का एक-एक बूंद पानी देश के किसान तक पहुंचाने के लिए संकल्प करके बैठा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App