फिर खुला हिमकेयर में पंजीकरण

By: May 28th, 2019 12:15 am

20 जून अंतिम तारीख, अब तक चार लाख से ज्यादा पंजीकृत

शिमला-हिमाचल प्रदेश में हिमकेयर स्वास्थ्य योजना के तहत लोगों को मिलने वाले लाभ के लिए एक बार फिर से पंजीकरण खुल गया है। हालांकि लोकसभा चुनावों के दौरान भी यह पंजीकरण जारी था, लेकिन कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी, जिस कारण आयोग ने पंजीकरण पर रोक लगा दी थी। उसके बाद चुनाव आयोग ने प्रदेश सरकार को मतदान के अगले दिन यानी 20 मई से पंजीकरण शुरू करने की स्वीकृत दे दी। चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद ही अब यह पंजीकरण प्रक्रिया 20 जून तक चलेगी। सोमवार को प्रदेश सचिवालय में मीडिया से अनौपचारिक बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के तहत अब तक प्रदेश के चार लाख तीस हजार लोग पंजीकृत हो चुके हैं। इस योजना के तहत अब तक प्रदेश के 14 हजार मरीज लाभान्वित हुए और 16 करोड़ रुपए खर्च किए गए। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमकेयर योजना के तहत पांच लाख लोगों के पंजीकरण का लक्ष्य रखा है। वहीं दूसरी तरफ आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश सरकार ने निजी अस्पतालों को ऑफर दिया है। हालांकि अभी प्रदेश में 46 निजी अस्पतालों को इम्पेनल कर दिया गया है। वर्तमान में प्रदेश के सरकारी और निजी दोनों को मिला कर 202 अस्पताल इम्पेनल हो चुके हैं, जिसमें से 156 सरकारी और 46 निजी क्षेत्र के अस्पताल शामिल हैं। इन अस्पतालों में निःशुल्क इलाज हो रहा है। प्रदेश सरकार ने राज्य में संचालित निजी अस्पतालों को इस योजना से इम्पेलन होने का ऑफर दिया है। इसके लिए किसी भी निजी अस्पताल प्रबंधन को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आयुष्मान की वेबसाइट एबीएनएचपीएमवाई पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं।  वहीं आयुषमान भारत योजना के तहत इम्पेनल के लिए निजी अस्पतालों से आवेदन आ रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App