फिर फिसला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में खुले

By: May 8th, 2019 10:31 am

मुंबई -शेयर बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट का रुख जारी है। बुधवार को भी बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 32.45 अंक फिसल 38,276.63 पर खुला तो नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 19.9 अंक नीचे 11,478.70 पर कारोबार की शुरुआत की। अमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव जारी रहने और कंपनियों के तिमाही वित्तीय परिणाम फीके रहने से निवेशकों का उत्साह प्रभावित हुआ है। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स ने जहां 324 अंक का गोता लगाया वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 100 अंक से अधिक टूट गया। पिछले तीन माह के दौरान बाजार में यह सबसे ज्यादा दिन तक जारी रहने वाली गिरावट रही है। सुबह 9:55 तक सेंसेक्स में गिरावट बढ़कर 243 अंकों तक पहुंच गई और यह 38,033.58 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 61.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,436.15 पर था। इस दौरान सेंसेक्स पर आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, कोलइंडिया, एलटी, आईटीसी, एम&एम, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, एचसीएलटेक के शेयरों को छोड़कर अन्य सभी लाल निशान में थे। निफ्टी पर जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया के शेयर टॉप गेनर्स थे तो जी एंटरटेनमेंट, ओएनजीसी, एनटीपीसी, बजाज फाइनैंस, रिलायंस के शेयर टॉप लूजर्स की श्रेणी में थे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App