फैसले की घड़ी, सारे इंतजाम पूरे

By: May 22nd, 2019 12:05 am

नाहन—शिमला संसदीय सीट के लिए सिरमौर जिला के पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना का कार्य आगामी 23 मई को प्रातः आठ बजे डा. वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में कड़ी सुरक्षा के बीच किया जाएगा, जिसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण कर दिए गए हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने मंगलवार को डा. वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में मतगणना कार्यों के प्रबंधों का जायजा लेने के उपरांत देते हुए कहा कि पांचों निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना का कार्य संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में किया जाएगा, जिसके लिए लगभग 200 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि डिग्री कालेज को जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है और कालेज में प्रवेश केवल पास होल्डर के माध्यम से किया गया है, ताकि कोई अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न कर सके। उपायुक्त ने जानकारी दी कि डा. वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन के कमरा नंबर-बी-402 में पच्छाद (आरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना का कार्य एसडीएम राजगढ़ एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नरेश वर्मा के नेतृत्व में किया जाएगा। इसी प्रकार कालेज के कमरा नंबर-बी-202 में नाहन निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना का कार्य एसडीएम नाहन एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार, कमरा नंबर-बी-401 में श्रीरेणुकाजी (आरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना का कार्य एसडीएम संगड़ाह एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व में किया जाएगा, जबकि कमरा नंबर-बी-205 में पांवटा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना का कार्य एसडीएम पांवटा एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी एलआर वर्मा और कमरा नंबर-ए-405 में शिलाई  निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना का कार्य एसडीएम शिलाई एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी योेगेश चौहान के नेतृत्व में किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि मतगणना के लिए लगभग 200 मतगणना पर्यवेक्षक सहायक पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं जिन्हें मतगणना का प्रशिक्षण करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए कुल 63 टेबल लगाए गए हैं, जिनमें पच्छाद और नाहन निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना के लिए 13-13, श्रीरेणुकाजी निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना के लिए 15 और पांवटा व शिलाई निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना के लिए 11-11 टेबल स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कालेज में कमरा हाल की लंबाई व चौड़ाई को मद्देनजर रखते हुए मतगणना टेबल स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला के पांच निर्वाचन क्षेत्रों की ईवीएम और वीवीपैट डा. वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में सीआरपीएफ, आईटीबीपी और पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रखी गई है और ईवीएम व वीवीपैट की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए गए हैं जिनकी मॉनिट्रिंग का कार्य वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि मीडिया कर्मियों के लिए डा. वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन के अधीक्षक कार्यालय रूम में मीडिया केंद्र स्थापित किया गया है, जहां पर मीडिया कर्मियों को समय-समय पर मतगणना संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App