फोरेस्ट गार्र्ड भर्ती को कैलेंडर जारी

By: May 26th, 2019 12:15 am

10 से 23 जून तक फिजिकल टेस्ट, 30 को सभी वन सर्किलों में लिखित परीक्षा

शिमला-वन विभाग में 123 फोस्ट गार्ड की भर्ती के लिए वन विभाग ने नया कैलेंडर जारी कर दिया है। हालांकि भर्ती प्रक्रिया चुनाव से पहले शुरू हो चुकी थी, लेकिन आचार संहिता के कारण बीच में ही प्रक्रिया रोकनी पड़ी। अब वन विभग में भरे जाने वाले 123 फोरेस्ट गार्ड की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। सभी आवेदकों को 28 और 29 मई से पत्र जारी कर दिए जाएंगे, जिसमें शारीरिक टेस्ट की तिथि के बारे पूरा ब्यौरा दिया जाएगा। वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक भर्र्ती प्रक्रिया के पहले चरण में 10 से 23 जून तक फिजिकल टेस्ट लिए जाएंगे। इसके बाद जो आवेदक इस टेस्ट में पास होंगे, उन्हें लिखित परीक्षा में भाग लेने की अनुमति मिलेगी। प्रदेश के सभी सर्किलों पर लिखित परीक्षा 30 जून यानी रविवार को आयोजित की जाएगी। प्रदेश के  आठ सर्किलों पर यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वन विभाग ने गत 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। जिन आवेदकों ने इस अवधि के दौरान आवेदन किए थे, वही इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट सिर्फ क्वालीफाइंग रहेगा। फिजिकल टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के दौर से गुजरना पड़ेगा। यह टेस्ट बागबानी एवं वाणिकी विश्वविद्यालय लेगा। फोरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 85 नंबर के होंगे और मैरिट में आने वाले उम्मीदवारों की ही नियुक्ति होगी। फोरेस्ट गार्ड भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में होने वाले फिजिकल टेस्ट के दौरान वीडियोग्राफी होगी। पूर्व में हुई भर्ती प्रक्रिया पर कई बार अंगुली उठ चुकी है। इसे देखते हुए वन विभाग ने इस बार होने वाली भर्ती प्रक्रिया के दौरान पूरी तरह से पारदर्शी लाने की कवायद शुरू कर दी है। ऐसे में सभी फोरेस्ट सर्किलों पर फिजिकल टेस्ट के दौरान वीडियोग्राफी होगी। वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक लिखित परीक्षा का परिणाम भी नौणी यूनिवर्सिटी जारी करेगी। वहीं पीसीसीएफ अजय कुमार ने खबर की पुष्टि की है।

इन फोरेस्ट सर्किल में, इतनी सीटें

धर्मशाला में 11, हमीरपुर 11, कुल्लू नौ, रामपुर चार, सोलन 43, धर्मशाला वाइल्ड लाइफ छह, गे्रट हिमालयन नेशनल पार्क चार, शिमला वाइल्ड लाइफ में 22 पद भरे जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App