फौजियों के बच्चों को फीस में आरक्षण देगी सीयू

By: May 9th, 2019 12:05 am

कुल्लू—हथियारबंद फौजियों के सम्मान के लिए उनके बच्चों की पढ़ाई को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी आरक्षण देगी। यह आरक्षण वर्सिटी आर्म्ड फोर्स एजुकेशनल वेलफेयर स्कीम द्वारा दिया जाएगा। इन फौजियों के सम्मान में यूनिवर्सिटी में पांच प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा, जबकि देश की सेवा करते समय जख्मी हुए और शारीरिक तौर पर असमर्थ हुए फौजी जवानों के बच्चों को 15  प्रतिशत एवं नौकरी कर रहे जवानों के बच्चों को 10  प्रतिशत तक की फीस कटौती दी जाएगी। इसका खुलासा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के उप कुलपति डा. आरएस बावा ने कुल्लू में किया। उप कुलपति डा. आरएस बावा ने बताया कि इस साल डिग्री प्राप्त करने वाले प्रदेश के कुल छात्रों में से 630 को अलग-अलग कंपनियों में नौकरी प्राप्त हुई है। नौकरी प्राप्त करने वाले छात्रों में 19 छात्र कुल्लू के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि हिमाचल में युवा नई कैरियर संभावनाओं के बारे में जागरूक हैं। उनके सही मार्गदर्शन करने के मकसद से चंडीगढ़़ यूनिवर्सिटी ने राष्ट्र व्यापी अभियान लक्ष्य के जरिए प्रदेश में निःशुल्क कैरियर काउंसिलिंग की शुरुआत करने का फैसला लिया है। इसके लिए मंडी में यूनिवर्सिटी का क्षेत्रीय कार्यालय खोला गया है। जहां से भी युवा यूनिवर्सिटी के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App