फ्रांस में इंडियन राफेल टीम कार्यालय पर हमला

By: May 23rd, 2019 12:02 am

ट्रेनिंग के लिए गई भारतीय वायुसेना के दल में घुसपैठ की कोशिश

नई दिल्ली – फ्रांस की राजधानी पेरिस में राफेल लड़ाकू विमान की प्रोडक्शन साइट पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। यह हमला राफेल प्रोजेक्ट मैनेजमैंट टीम के उपर किया गया है। सूत्र बताते हैं कि रविवार रात फ्रांस की राजधानी पेरिस के एक उपनगर में भारतीय एयरफोर्स राफेल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम के ठिकाने में घुसपैठ की कोशिश की गई। इस कोशिश के बाद भारतीय वायुसेना (आईएएफ) अलर्ट हो गई है। इस संबंध में और जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है। फ्रांस में भारतीय वायुसेना की टीम की अगवाई ग्रुप कैप्टन रैंक के एक अधिकारी कर रहे हैं, जिनका काम 36 राफेल विमान के निर्माण और भारतीय अधिकारियों की ट्रेनिंग पर नजर रखना है। सूत्रों के अनुसार, एयर फ्रांस ने इस घटना के बारे में पहले ही भारतीय रक्षा मंत्रालय को सूचित कर दिया है। भारतीय वायुसेना इस हरकत के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश में लगी है। रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर भारतीय कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाती थी। रिपोर्ट के मुताबिक साइट से किसी प्रकार का कोई दस्तावेज और हार्ड डिस्क चोरी नहीं हुआ है। घटना के पीछे के मकसद का जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App