फ्रॉड के बढ़े मामलों पर पुलिस का अलर्ट

By: May 10th, 2019 12:02 am

हमीरपुर -फ्रॉड के लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। बहुत कम ऐसे मामले हैं, जहां ऑनलाइन ठगी करने वाले पुलिस की पकड़ में आए हों। ऐसे में अब पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए सिर्फ जागरूकता को ही ठगी से बचाव का एकमात्र रास्ता बताया है। सोशल मीडिया पर एडवाइजरी जारी कर लोगों को फ्रॉड से बचने की सलाह दी गई है। दर्जनों ऐसे मामले अब तक सामने आ चुके हैं जब लोग जमापूंजी खो चुके हैं। ऐसे मामलों पर पूरी तरह अंकुश लगा पाना संभव नहीं दिख रहा। लोग आए दिन ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं।        जाहिर है कि बीते चार माह में ही एक दर्जन से अधिक ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। जालसाजों के झांसे में आकर लोगों ने अपनी जीवन भर की जमापूंजी गंवाई है। फ्रॉड फोन कॉल से ठगी के काफी मामले दर्ज हुए हैं। पिछले वर्ष भी दर्जनों मामले फ्रॉड के ही हो चुके हैं। गरीब से लेकर अमीर वर्ग सब जालसाजों के झांसे में आकर ठगी का शिकार हुआ है। यहां तक कि फौज से सेवानिवृत्त फौजी भी इन ठगबाजों से नहीं बच पाए। बैंक का हवाला देकर ये ठगबाज बैंक खाते की सारी डिटेल मांग लेते हैं। इसके कुछ ही समय बाद बैंक खाते में पैसा साफ हो जाता है। इसके साथ ही विदेश भेजने के नाम भी सोशल मीडिया पर ठगी हो चुकी है। ऐसे कई मामले सामने आए जब विदेशों से अज्ञात लोगों ने जिलावासियों से संपर्क बढ़ाया। बाद में विदेश ले जाने का प्रलोभन देकर फार्मेलिटी के लिए पैसा अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया। ऐसे दर्जनों मामले पुलिस थाना में पेंडिंग पड़े हैं, जिनका कोई हल नहीं हुआ। लोगों को ठगी का शिकार होने के बाद ही वास्तव स्थिति का ज्ञान हुआ, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हालांकि फ्रॉड से बचने के लिए बैंकों ने भी जागरूकता फैला रखी है। बावजूद इसके इन मामलों में कमी नहीं हो रही। ऐसे में अब पुलिस ने सोशल मीडिया पर जागरूकता अभियान छेड़ दिया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App