बंगलूर में बच्ची के पैदा होने के दूसरे ही दिन निकल आए थे दो दांत, सर्जरी कर निकाले

By: May 17th, 2019 12:02 am

बंगलूर –  कर्नाटक के बंगलूर में डाक्टर उस वक्त हैरान रह गए जब एक नवजात लड़की के पैदा होते ही उसके दो दांत नजर आए। इससे बच्ची को कोई नुकसान न हो, इसलिए डाक्टरों ने सलाह दी कि सर्जरी करके इन दांतों को निकाल देना चाहिए। यह घटना सामान्य नहीं है, ऐसे में बच्ची के परिजन भी तैयार हो गए। पिछले हफ्ते ये दांत निकाल दिए गए। बताया गया कि ऐसे मामले में कई बार हजार में एक बार या फिर 30 हजार में एक बार सामने आते हैं। लड़कों की अपेक्षा लड़कियों में ऐसी घटना ज्यादा होती है। नवजात के मुंह में दांत होने से मां को ब्रेस्टफीडिंग कराते वक्त समस्या हो सकती है और बच्चे की जीभ में भी अल्सर जैसी बीमारी भी हो सकती है। बता दें कि एसआरबीआर लेआउट की रहने वाले प्रदीप कुमार की पत्नी मधु चंद्रिका ने तीन अप्रैल, 2019 को एक बच्ची को जन्म दिया था। प्रदीप बताते हैं कि बच्ची का दांत देखकर हम हैरान रह गए। हमें ये दांत दूसरे दिन ही दिखाए दिए थे। डाक्टरों ने सलाह दी कि बच्ची एक महीने की हो जाए तो सर्जरी करके दांत निकाल देने चाहिए। यह भी बताया गया कि ये दांत पीले रंग के नुकीले, छोटे और अर्द्धविकसित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App