बंगाल की सीएम पर कार्रवाई करे आयोग

By: May 16th, 2019 12:03 am

संबंधित इमेजमंडी – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में हुई घटना ने लोकतांत्रिक व्यवस्था पर बड़ी गहरी चोट की है। मुख्यमंत्री ने मंडी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो पर हुए हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंनक कहा कि इस घटना ने देश को शर्मसार किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रोड शो पर टीएमसी कार्यकर्ताओ ने पेट्रोल, बम फेंके। पथराव के साथ लाठियों से प्रहार किए गए, जिसमें भाजपा के कई कार्यकर्ता घायल हो गए। चुनाव आयोग से मांग है कि इस घटना का संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई की जाए। चुनाव आयोग दोषी मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और चुनाव आयोग की विश्वसनीयता भी बनी रहे। उन्होंने कहा कि एक वक्त था, जब ममता के बारे में लोगों की अच्छी राय थी, लेकिन इस घटना ने बता दिया कि ममता बैनर्जी पर सत्ता का कितना नशा चढ़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि एक समय था तो पश्चिम बंगाल में वामदलों की सरकार थी और उस समय इस तरह से लोकतंत्र का गला वहां घोंटा जाता था, जिसके बाद ममता बैनर्जी प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी, तो लोगों को लगा कि हालात सुधरेंगे, लेकिन अब ममता बैनर्जी भी वामदलों की ही भाषा बोल रही है। देश के अन्य सभी राज्यों के साथ ही पश्चिम बंगाल में भाजपा जीत रही है। इस बात को ममता बैनर्जी भी जानती है और इसीलिए जब लोकतांत्रिक तरीके से बात नहीं बनी, तो उन्होंने अलोकतांत्रिक तरीका अपनाया है, जिसकी भाजपा निंदा करती है। इस अवसर पर उनके साथ आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री हिमाचल को दूसरा घर मानते हैं, हमारे लिए गर्व की बात

सीएम ने कहा कि प्रदेश के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दूसरा घर मानते हैं और उन्होंने पांच साल में प्रदेश के विकास के लिए हरसंभव सहायता की है। मोदी सरकार लगभग सवा साल में राज्य को साढ़े दस हजार करोड़ से अधिक राशि की विकास योजनाएं स्वीकृति की हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इस उदारता के कारण ही प्रदेश के विकास को गति मिली है। ऐसे में अब लोकसभा चुनाव में उन्हें जनता के आशीर्वाद एवं समर्थन की आवश्यकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App