बघेरी के छात्रों ने इकट्ठा किया कूड़ा-कचरा

नालागढ़—नालागढ़ उपमंडल के बघेरी स्कूल में एनएसएस व ईको क्लब के विद्यार्थियों ने स्कूल प्रांगण व आसपास से पोलिथीन व प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली भी निकाली और लोगों को इसके प्रति जागरूक बनाया। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान अवतार सिंह, शीला, भगवती, ओंकार सिंह, पवन कुमार, रणधीर सिंह, राकेश कुमार, सदीक मोहम्मद आदि उपस्थित रहे। एनएसएस प्रभारी रजनी देवी ने बताया कि पोलिथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत स्कूल के एनएसएस व ईको क्लब, एनएसीसी व स्काउट के विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर, आसपास के संपर्क मार्ग से पोलिथीन के लिफाफे, टॉफी, चाकलेट्स एवं चिप्स के खाली पैकेट सहित फैंके गए प्लास्टिक के कचरे को एकत्रित किया और एकत्रित पोलिथीन व प्लास्टिक कचरे को अलग-अलग थैलों में भरा, जिसे पंचायत प्रधान बघेरी विजय कुमार को सौंपा जाएगा। स्कूल के प्रिंसीपल सुभाष अग्निहोत्री ने कहा कि स्वच्छता के लिए सभी को आगे आना होगा, क्योंकि स्वच्छ परिवेश जहां सभी को सुंदर लगता है, वहीं यह बीमारियां को भी दूर रखने में सहायक सिद्ध होता है। उन्होंने कहा कि पोलिथीन आसानी से गलता नहीं है और मवेशियों द्वारा इसका सेवन किया जाता है, जो कि उनकी सेहत के लिए हानिकारक होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह इसके बारे में अपने घर व आसपास के परिवेश में लोगों को जागरूक करें और इसके दुष्प्रभावों व सरकार द्वारा इसे प्रतिबंधित करने की जानकारी उन्हें प्रदान करें।