बघेरी पंचायत को मिला ट्यूबवेल

By: May 31st, 2019 12:05 am

बीबीएन—भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक द्वारा ग्राम पंचायत बघेरी में 35 लाख की लागत से निर्मित पेयजल ट्यूबवेल का उद्घाटन किया गया। इस ट्यूबवेल से ग्राम पंचायत की करीब एक हजार आबादी को पीने का पानी सुलभ होगा, जिसके लिए ग्राम पंचायत प्रधान एवं समस्त ग्राम वासियों ने पूर्व विधायक का धन्यवाद किया और कहा कि काफी समय से ग्राम पंचायत के लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे थे। इसके अलावा पूर्व विधायक ने कंगनवाल से चौरसिया मंदिर तक बनने वाले 300 मीटर रोड का भी शुभारंभ किया, जिसे 20 लाख की लागत से पूरा किया गया जाएगा और बाकी बची 800 मीटर सड़क को भी जल्द ही बनवाया जाएगा । इसके साथ-साथ कंगनवाल में सिंचाई के लिए किए गए ट्यूबवेल में डिस्ट्रीब्यूशन लाइन और मशीनरी जल्द ही डलवा कर लोगों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसी के साथ कंगनवाल से ऊपरली ढांग तक, जो सड़क टूटी हुई है उसके सुधार हेतु जल्द ही उसे ठीक करवाया जाएगा और उसकी री-कारपेंटिंग की जाएगी, राजपुरा से ढांग को बनाए जा रहे पुल के कार्य में भी तेजी लाई जाएगी और पुल से लेकर कंगनवाल तक लगभग सवा किलोमीटर सड़क चिकनी खड्ड के साथ-साथ अच्छी गुणवत्ता के साथ बनाई जाएगी और इस सड़क को बनाने के लिए, जहां-जहां डंगों की आवश्यकता होगी वहां पर डंगे भी लगवाए जाएंगे। केएल ठाकुर ने बताया की इसके अलावा कंगनवाल के लिए बोर कर पैकेजिंग कंपनी से लेकर निर्माण लिंक रोड का निर्माण किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App