बच्चों को होमवर्क देकर खुद टीवी न देखें

By: May 29th, 2019 12:05 am

क्या आप अपने बच्चों को होमवर्क देने के बाद अपना पसंदीदा टेलीविजन शो देखते हैं। यदि ऐसा है तो यह आपके बच्चे की सीखने की क्षमता और भविष्य को प्रभावित कर सकता है। शोधकर्ताओं ने यह पाया है कि बच्चों के पढ़ाई के दौरान कमरे में टेलीविजन चलने पर वह पढ़ाई की जगह उस पर ध्यान देते हैं और इससे उनके खेलने और सीखने से उनका ध्यान भटक सकता है। अमरीका की यूनिवर्सिटी ऑफ आयोवा की सहायक प्राध्यापिका देबोराह लाइनबार्जर ने कहा- कार्यक्रम को पूरा देख लें और इसकी समाप्ति के बाद टेलीविजन बंद कर दें। गैर शैक्षणिक कार्यक्रम बच्चों के ज्ञान संबंधी विकास पर नकारात्मक असर डालते हैं। बच्चे वह सब कुछ सीखते हैं, जो आप उनके सामने पेश करते हैं। आपको यह सोचना होगा कि किस तरह की चीजें आप उन्हें सिखाना चाहते हैं। यह अध्ययन 1150 परिवारों के बीच सर्वेक्षण के बाद सामने आया है, जिनमें बच्चों की उम्र दो से आठ साल के बीच थी। अगर बच्चा कम्प्यूटर गेम्स में खोया रहता है तो सावधान! शोधकर्ताओं ने परिवार के आकार, परवरिश के तरीके, मीडिया के इस्तेमाल और बच्चों के भविष्य को प्रभावित करने वाली वजहों का अध्ययन किया। शोधकर्ताओं की टीम ने बच्चों के सामने पेश की जाने वाली विषय वस्तु और उनके सीखने व विकास के पहलू के बीच एक संबंध पाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App