बजौरा-हाट पुल अभी तक क्षतिग्रस्त

बजौरा  —पिछली बरसात में बजौरा व हाट पंचायत के गांव को जोड़ने वाला पैदल मार्ग पुल पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिस कारण बजौरा गांव वालों को व  हाट गांव के निवासियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को इस पुल के ऊपर से जाते समय काफी अधिक मुश्किल का सामना करना पड़ता है। क्योंकि पुल की हालत जिस तरह से नाजुक बनी है। ऐसे में पुल कभी भी ढह सकता है। लोग भी इस पुल से होकर उस पार जाते है। यही नहीं कई बार ग्रामीणों ने इस संबध में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को अवगत करवाया है। लेकिन अभी तक पुल का काम नहीं हो सका है। जबकि पुल के काम के लिए पंचायत के पास धनराशि भी आ चुकी है। पिछले बरसात के दौरान पुल क्षतिग्रस्त हुआ था। लेकिन अब कुछ समय बाद फिर से बरसात शुरू होने वाली है किंतु अभी तक पुल की मरम्मत नहीं हो सकी है। नाले में भी पानी भरने से फिर से पुल को नुकसान हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात में इस पुल के कारण भारी तबाही हो सकती है। स्थानीय लोगों ने एक बार फिर से पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि क्षतिग्रस्त पुल का काम जल्द ठीक किया जाए। ग्रामीणों की माने तो अगर पुल की मरम्मत नहीं हुई तो दो गांवों के लोगों को आने जाने के लिए काफी अधिक दिक्कत उठानी पड़ सकती है। ग्राम पंचायत बजौरा के प्रधान गोपी चंद का कहना है कि पुल की मरम्मत के लिए पंचायत को एक लाख रुपए मिल गई है और शीघ्र ही पुल की मरम्मत कर दी जाएगी।