बड़ी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने लगाया गोता

By: May 6th, 2019 10:41 am

नए कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में बड़ी गिरावट आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 243.93 अंक गोता लगाकर 38,719 पर खुला। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 106.45 अंकों की गिरावट के साथ 11,605.80 पर की कारोबार की शुरुआत की। विश्लेषकों के मुताबिक, कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों और देश में चल रहे आम चुनाव के कारण इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का रुख रह सकता है। इस सप्ताह औद्योगिक उत्पादन और विनिर्माण जैसे वृहद आर्थिक आंकड़े भी बाजार की चाल पर असर डाल सकते हैं। अवकाश प्रभावित पिछले सप्ताह में सेंसेक्स में 104.07 अंक यानी 0.26 प्रतिशत और निफ्टी में 42.40 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट रही। बीते सप्ताह रुपया 80 पैसे मजबूत हुआ। सुबह 9:45 बजे सेंसेक्स 287.91 अंकों की गिरावट के साथ 38,675.35 पर कारोबार कर रहा था तो निफ्टी 84.60 अंक नीचे 11,627.65 पर था। इसी दौरान सेंसेक्स पर एशियन पेंट, पावरग्रिड, टीसीएस को छोड़कर अन्य सभी 27 शेयर लाल निशान में थे। करीब 10 बजे निफ्टी पर टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, यस बैंक और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट थी तो बीपीसीएल, टीसीएस, विप्रो, टेक महिंद्रा, आयशर मोटर्स के शेयर टॉप गेनर्स थे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App